गुजरात के अमरेली के कोवाया गाँव में एक घर की रसोई में आधी रात को शेर दिखने से हड़कंप मच गया। वीडियो में दिखाया गया है कि शेर रसोई की दीवार पर बैठा था, जिसे देखकर घरवालों के होश उड़ गए और वे तुरंत घर छोड़कर बाहर निकल गए। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देख आम आदमी की रुह कांप जाए। अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने भी कई सारे जंगली जानवरों की वीडियो जरुर देखी होगी। जरा सोचिए कि रात का समय हो और घर के किचन में आपको कुछ अजीबोगरीब आवाजें सुनने को मिले। फिर आप अचानक से आवाज सुनने के बाद उस कमरे में जाते हैं। लेकिन वहां कुछ ऐसा देखते हैं जिसके बाद आपके चहरे का रंग ही उड़ जाए। आखिर ऐसा क्या हुआ होगा उस कमरे में? हाल की वायरल वीडियो में घर के किचन में कोई ऐसा वैसा जानवर नहीं जंगल का राजा शेर दिखा, जो रसोई की दीवार पर छिप कर चुपचाप बैठा हुआ पाया। जिसके बाद इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो का गुजरात कनेक्शन
आए दिन सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसकों यूजर की तरफ से खूब प्यार भी मिलता है। इस बीच एक वीडियो गुजरात के अमरेली से सामने आया है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि आधी रात को जंगल का राजा शेर कही से भटकते हुए कोवाया गांव में घुस आया और एक घर की किचन की दीवार पर जाकर बैठ गया। शेर जैसे विशाल और खूंखार जानवर की मौजूदगी की सुचना से आसपास के इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। घर वालों ने बताया कि किचन से धीमी आवाज आई, हम लोगों को लगा कि यह आवाज बिल्ली की है लेकिन रसोई में गया तो देखकर होश उड़ गए।
Viral Video: गर्मी से निजात पाने के लिए शख्स ने भिड़ाया गजब जुगाड़, वीडियो देख आप भी कहेंगे- “वाह”
यहां देखें वायरल वीडियो
Source: @surat.live_ (instagram)
वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि एक युवक रसोई में पहुंचता है, जिसके बाद वह टॉर्च की रोशनी किचन की दीवार की तरफ करता है, जहां उसे एक खूंखार जानवर शेर दीवार पर बैठा हुआ दिखा, जिसे देखने के बाद युवक के डर से हाथ-पांव कांपने लगते हैं। इसकी जानकारी युवक ने पुरे परिवार को दी जिसके बाद परिवार के सभी लोग घर छोड़ कर बाहर निकल गए। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि शेर ने किसी को नुकसान पहुंचाया है। इंस्टाग्राम @surat.live_ के अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है।