Viral Video: ISRO साइंटिस्ट के साथ बीच सड़क पर गाली-गलोच, गाड़ी को भी मारी लातें, हैरान करने वाला किस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: ISRO साइंटिस्ट के साथ बीच सड़क पर गाली-गलोच, गाड़ी को भी मारी लातें, हैरान करने वाला किस्सा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक वैज्ञानिक के साथ दुर्व्यवहार की एक घटना सामने आई हैं। इसरो

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक वैज्ञानिक के साथ दुर्व्यवहार की एक घटना सामने आई हैं। इसरो वैज्ञानिक आशीष लांबा काम पर जा रहे थे और अपनी गाडी में थे। तभी एक स्कूटर चालक उनके आसपास अजीब हरकत करने लगा। आशीष की कार पर दो-तीन बार लात मारने की घटना एक स्कूटर सवार शख्स ने की थी। 
1693635233 untitled project (62)
पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद पुलिस अब कार्रवाई कर रही है। साथ ही, पुलिस ने वादा किया कि स्कूटर सवार व्यक्ति को उचित परिणाम भुगतने होंगे। बेंगलुरु के ओल्ड एयरपोर्ट रोड पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की नई बिल्डिंग के सामने मंगलवार को यह हादसा हुआ। 
क्या हैं पूरी वारदात?
1693635112 untitled project (61)
मंगलवार की सुबह आशीष अपनी कार से इसरो कार्यालय की ओर जाने के लिए निकले थे। उनकी कार को अचानक एक स्कूटर ने टक्कर मार दी। आशीष के मुताबिक, स्कूटर सवार शख्स के आलावा छान कोई और था ही नहीं। आशीष के मुताबिक स्कूटर सवार ने हेलमेट भी नहीं पहना था। वह कार के सामने लापरवाही से अपना स्कूटर चला रहा था, इसलिए आशीष को मजबूरन ब्रेक लगाना पड़ा। स्कूटर सवार तुरंत उतरा और आशीष की गाडी के पास चला गया। आशीष की कार के टायर पर भी उसने दो बार लात मारी थी।
यहां देखे पूरी वारदात की फुटेज 


आशीष के साथ स्कूटर सवार ने अभद्रता की। बाद में वह शख्स गाली तक देने लगा। आशीष की कार में लगे डैशबोर्ड कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। ट्विटर जो कि अब एक्स हैंडल बन गया है, उसके तहत आशीष ने इस पूरी वारदात की वीडियो को साझा किया। 
पुलिस ने दिया आश्वासन 
1693635040 vsdvds
आशीष ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बेंगलुरु पुलिस का ध्यान अपनी और खींचा। पोस्ट किए गए वीडियो में इसरो वैज्ञानिक ने घटना का विस्तार से वर्णन किया है। इतना ही नहीं बल्कि पुलिस ने उस स्कूटर चलने वाले व्यक्ति को ढूंढ़ने और उसके खिलाफ सभी नियम और कानूनों के तहत सख्त से सख्त करवाई कर सजा देने की बात भी बोली हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।