Viral Video: फैशन शो है या गिरने का कॉम्पिटिशन? वॉक के दौरान धड़ाधड़ गिरी मॉडल्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: फैशन शो है या गिरने का कॉम्पिटिशन? वॉक के दौरान धड़ाधड़ गिरी मॉडल्स

fashion show

फैशन की दुनिया काफी निराली होती है। फैशन की दुनिया में रैंप वॉक के दौरान मॉडल्स डिजाइनर के डिजाइन किये हुए कपड़े पहनती है और उनकी पोशाक को दुनिया के सामने एक अनोखे अंदाज में पेश करती है। हालांकि इन शो कभी-कभी कुछ ऐसा भी देखने को मिल जाता है जो काफी अजीब होता है।

fashion show

ये आम नजारा बिल्कुल नहीं होता। यहां तक की ये शो उन बातों को भी झूठा ठहरा देते है जो मॉडल्स के सिर्फ हाई हील्स पहन कर बेफ्रिक होकर वॉक करने जैसी चीज़ों के बारे में सोचते है।

fashion show

मॉडल्स के पास कई चैलेंज होते है जैसे कम समय में कपड़े बदलना और हाई हील्स पहन अच्छी वॉक के साथ डिजाइनर के कपड़ों को पेश करना। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते है की मॉडल्स के लिए भी सब कितना मुश्किल होता है।

fashion show

वायरल वीडियो में गिवेंची स्प्रिंग समर 2018 की झलक देखी जा सकती है। शो के दौरान मॉडल्स को सीढ़ियों से गुजरकर रैंप पर वॉक करते हुए देखा जा सकता हैं। इस दौरान एक मॉडल जैसे ही सीढ़ी पर से नीचे उतरने लगती है, उसके जूते सीढ़ियों में फंस जाते हैं। मॉडल वहीं लड़खड़ा कर धड़ाम से गिर पड़ती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by runwaymodel (@runwaymodellll)


एक दूसरी मॉडल भी रैंप पर गिर जाती है और वहां मौजूद लोग उसे संभालते हुए नजर आते हैं। साफ तौर पर पता चल रहा है कि वो प्रॉप के चलते ही गिर रही है।बता दें, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Runwaymodellll नाम केअकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।