आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है जिसमें यूजर्स वीडियो देखकर दांते तले उगंलिया दबा लेते है। कुछ इसी प्रकार की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो री है। जो ऑडियशंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसमें एक छोट्टा सा बच्चा शेर के साथ मनोरंजन करता नजर आ रहा है। यह देखकर यूजर्स वीडियो पर य़कीन नहीं कर पा रहे है क्योंकि शेर बहुत ही खतरनाक जानवर है वह पल-भर में लोगों की सांसे बंद कर देता है।
वायरल वीडियो में बच्चा शेर के साथ कर रहा मस्ती
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर गिर फॉरेस्ट नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में हम एक छोटे से बच्चे को शेर के सामने बैठा देख रहे हैं। जो उसे किस करने की कोशिश करने के साथ ही उसके मुंह में अपना हाथ डालते नजर आ रहा है। वहीं, इसी दौरान सामने से एक और शेर को आते देखा जा रहा है। जिसके साथ बच्चे को मस्ती करते देखा जा सकता है.
यूजर्स लिख रहे- यह छोटा बच्चा बड़ी ही साहसी है
आपकों बता दें कि यह दिलचस्प का वीडियो सोशल प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखर यूजर्स इस बच्चे की काफी सराहना कर रहे है। इस वीडियो को दो लाख 36 हजार से भी ज्यादा व्यूज सिमेट चुका है। यजर्स इस बच्चों को साहसी बता रहें कि वह इतनी सी कम उम्र में शेर के साथ खेल रहा है। शेर के मस्ती करते- करते छोटा बच्चा शेर को थप्पड़ भी मारता नजर आ रहा है।