Viral Video: अगर Thailand के इस Restaurant में चाहिए Discount, तो Pass करना पड़ेगा एक अतरंगा Test - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: अगर Thailand के इस Restaurant में चाहिए Discount, तो Pass करना पड़ेगा एक अतरंगा Test

सोशल मीडिया पर छाया थाईलैंड रेस्तरां का अनोखा डिस्काउंट ऑफर

थाईलैंड के एक रेस्तरां का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डिस्काउंट पाने के लिए ग्राहकों को संकीर्ण रास्ते से गुजरना पड़ता है। जितना चौड़ा रास्ता, उतना कम डिस्काउंट मिलता है। इस अनोखे ऑफर पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं।

वायरल वीडियो: सोशल मीडिया वायरल वीडियो का एक अड्डा है। यहां हर दिन कई वायरल क्लिप्स देखने को मिलती हैं। अगर आपका किसी सोशल मीडिया साइट पर अकाउंट है, तो आपने भी कोई न कोई वायरल वीडियो जरूर देखी होगी। वायरल वीडियो के माध्यम से हमें दुनिया में हो रही कई अनोखी घटनाओं के बारे में पता चलता रहता है। कोई वायरल वीडियो हमें खूब हंसाती है, तो किसी वीडियो को देख हम हैरान रह जाते हैं। कोई वीडियो इतनी अजीब होती है कि हम उसे देखकर दंग रह जाते हैं। फिलहाल इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। यह वीडियो थाईलैंड के एक रेस्तरां की हैं जहां हमें एक अजीबोगरीब डिस्काउंट ऑफर का क्लिप देखने को मिल रहा है।

डिस्काउंट पाने का अनोखा तरीका

वीडियो में हम देख सकते हैं कि रास्ते में हरे रंग के रोड्स लगाए गए हैं, जिनके ऊपर रंग-बिरंगे बोर्ड लगे हैं। बोर्ड्स के ऊपर डिस्काउंट प्रतिशत लिखे हैं—20%, 15%, 10%, और 5%। आगे हम वीडियो में देखते हैं कि एक लड़की उन रोड्स के बीच से निकलने की कोशिश करती है। दरअसल, इस रेस्तरां का एक नियम है। अगर आपको डिस्काउंट चाहिए, तो आपको इन रोड्स के बीच के संकीर्ण रास्ते से निकलना पड़ेगा। रेस्तरां का नियम एकदम सरल है: जितना चौड़ा रास्ता, उतना कम डिस्काउंट।

ये अनोखा वीडियो सोशल मीडिया साइट एक्स पर @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘थाईलैंड में एक रेस्तरां जिसमें एक अद्वितीय छूट परीक्षण है।’ वीडियो पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘यह तो कमाल का आइडिया है! खाने के साथ-साथ थोड़ा हंसी-मजाक भी हो जाए।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘यह विचार भले ही मजेदार लगे, लेकिन हर किसी के लिए यह ठीक नहीं है।’ कुछ लोगों को ये वीडियो मजेदार लगा लेकिन वहीं किसी को लगा की ये वीडियो बॉडीशेमिंग को बढ़ावा दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।