सोशल मीडिया पर एक 62 साल की महिला ने कहा कि उसके पति की उम्र 25 साल है। इसके साथ ही महिला 17 साल के एक बच्चे की दादी है।
Viral Video: दुनियाभर में कई ऐसे शादीशुदा कपल हैं, जिनके बीच उम्र का फासला कम होता है। और वहीं कई ऐसे कपल हैं, जिनके बीच उम्र का फासला बहुत ही ज्यादा होता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने बेटे-पोते की उम्र के लोगों से शादी कर लेते हैं। हालाँकि ऐसे लोगों को खूब ताने भी सुनने को मिलते हैं, लेकिन ये अपनी जिंदगी से खुश होते हैं. आए दिन वीडियो शेयर कर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बतलाते हैं. ऐसे ही मामले का वीडियो टिकटॉक पर एक बुजुर्ग महिला ने शेयर किया. महिला ने वीडियो में जो बातें कहीं, उसे देखकर हैरानी होती है।
वीडियो हुआ वायरल
महिला का नाम चेरिल मैकग्रेगर है, जो 17 साल के एक बच्चे की दादी हैं। चेरिल ने बताया कि उन्होंने 25 साल के एक शख्स कुरान मैक्केन के साथ शादी की जो उम्र में उनसे 37 साल छोटा है. बढ़ती उम्र की वजह से उनके चेहरे पर झुर्रियां हैं और सारे के सारे दांत भी टूट चुके हैं. चेरिल के मुताबिक, ‘दोनों जब साथ घूमने जाते हैं तब कुछ भी खाने के लिए उन्हें अपने दांत निकालने पड़ते हैं. लेकिन पति कुरान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. इतना ही नहीं, मैं अब बच्चा पैदा करने की प्लानिंग भी है।
courtsey: वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर leolove से शेयर किया गया है
वायरल वीडियो में दोनों एक साथ डांस करते नज़र भी आ रहे हैं। इसके साथ ये भी बता दें कि हालिया टिकटॉक पोस्ट में ये कपल ‘रॉक, पेपर, सीजर खेलता हुआ नजर आया है. जोड़ा ने मैकडोनाल्ड ड्राइव में कार पार्क के सामने बीचों-बीच बर्गर और चीज रख दिया।