Viral Video: हॉस्पिटल के बिस्तर पर भी दादी के मेकअप का शौक बरकरार, वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: हॉस्पिटल के बिस्तर पर भी दादी के मेकअप का शौक बरकरार, वीडियो हुआ वायरल

नाक में पाइप, फिर भी मेकअप का शौक नहीं छोड़ा दादी ने

वायरल वीडियो: अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो आपने जरूर ही हर दिन अलग-अलग अकाउंट से लोगों को अलग-अलग वीडियो पोस्ट करते देखा होगा। इंटरनेट पर तरह तरह की वीडियो पोस्ट होती हैं, किसी वीडियो में कोई लड़ाई करता दिखता है तो किसी में स्टंट। हमें ऐसी भी कई वीडियो दिखती हैं जो हमें हैरान कर देती हैं। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आइये जानते हैं इस वायरल वीडियो में क्या है।

क्या है वायरल वीडियो में

हम सबको पता है लड़कियों का मेकअप को ले कर प्यार कभी खत्म नहीं होता अब ऐसा इस वीडियो ने साफ़ सिद्ध भी कर दिया है। वायरल हुई वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग महिला अस्पताल में भर्ती है और उनके नाक में पाइप भी लगा हुआ है। मगर ये सब उन्हें उनके शौक पुरे करने से नहीं रोक पाया। वीडियो में हम देख सकते हैं कि वो बिस्तर पर लेटे-लेटे ही खुद का मेकअप कर रही हैं। वो लिप्स्टिक लगाती हैं, ब्लश लगाती हैं और बाकी मेकअप भी करती हैं। ये वीडियो आख़िरकार सिद्ध करता है कि शौक को जब चाहे तब पूरा कर सकते हैं।

वायरल वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @BaissaRathore1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘उम्र मैटर नहीं करती है। आपका मन मैटर करता है। आपके मन पर है कि आप किसी भी स्तिथि में सकारात्मक रहो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।