सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक महिला ने गोंद से रोटी चिपकाने का अनोखा तरीका अपनाया। रोटी बेलते समय फट गई, तो उसे दोबारा बेलने के बजाय गोंद से जोड़कर तवे पर सेंका। इस अजीबोगरीब हरकत ने यूजर्स को हैरान कर दिया, और वीडियो पर मजेदार टिप्पणियां आने लगीं।
सोशल मीडिया कंटेंट का खजाना बन चुका है। यहां पर आपको हर तरह के कंटेंट देखने को मिल जाएंगे। यहां पर कब क्या वायरल हो जाए कोई इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। लोग व्यूज और लाइक्स बटोरने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने भी कई बार अजीबोगरीब वीडियोज जरुर देखे होंगे। कई बार तो यह वीडियो देख हमें कुछ सीखने को मिलता है तो कई बार ऐसी बेवकूफी भी देखने को मिलती है जिसे देख दिमाग की दही हो जाती है। अब अगर आप रोटी बना रहे हों और वो बेलते समय फट जाए, तो आप क्या करेंगे? जाहिर है आप उसे दोबारा से बेलेंगे। लेकिन यहां वायरल वीडियो में अनोखा जुगाड़ देखने को मिल रहा है। हाल की वायरल वीडियो में एक महिला रोटी को चिपकाने के लिए गोंद का इस्तेमाल कर रही है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
हाल के वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपनी रसोईं में रोटिंया बना रही है। तभी एक रोटी बेलते वक्त रोटी बीच में से फट जाती है। लेकिन इस फटी रोटी को वह दोबारा से नहीं बेलती ना ही उममें आटा लगाकर उसे चिपकाती है। यह मैडम तो रोटी को चिपकाने के लिए गोंद का इस्तेमाल करती हैं। जी हां, सुनकर अजीब लगा होगा, लेकिन वीडियो में यही दिखाई दिया। रोटी को गोंद से चिपकाने के बाद वह उसे तवे पर अच्छे से सेंकने लगती है। जाहिर है, यह रोटी जो कोई भी खाएगा वह बीमारी को न्योता देगा।
Monalisa Makeup Video: मोनालिसा का नया लुक वायरल, मेकअप में दिखा कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन
यहां देखें वायरल वीडियो
Source: @studentgyaan (instagram)
वायरल वीडियो को @studentgyaan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स तमाम तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि लव मैरिज वाली बहू मिल गई। दूसरे ने लिखा कि लड़के रोटी बनाना सीख लें वरना ऐसा ही खाना नसीब होगा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि वाह दीदी वाह, आपने तो कमाल ही कर दिया।