Viral Video: लड़की ने जलती बिल्डिंग में घुसकर पालतू कुत्ते बचाई की जान- Girl Rescue Pet Dog Video
Girl in a jacket

Viral Video: लड़की ने जलती बिल्डिंग में घुसकर पालतू कुत्ते बचाई की जान

Girl Rescue Pet Dog Video

Girl Rescue Pet Dog Video : इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग लड़की को असली हीरो बता रहे हैं। वीडियो में लड़की निडर काम को देख सभी लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर (Girl Rescue Pet Dog Video) अब ये वीडियो खुब शेयर हो रहा है। सोशल मीडिया पर लड़की के इस निडर कदम की जमकर तारीफ हो रही है।

Girl Rescue Pet Dog Video
Girl Rescue Pet Dog Video

पालतू कुत्ते को बचाने के लिए जलती आग में कूदी लड़की

दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं। एक वो, जो दूसरों को मुसीबत में देखकर उन्हें इग्नोर कर देते हैं। दूसरे वो, जो बिना कुछ सोचे समझे मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं। अब आप इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें एक लड़की ने कुछ ऐसा ही किया है, जब उसके पड़ोस में आग ने एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस लड़की ने अपनी (Girl Rescue Pet Dog Video) जान दांव पर लगाकर जलते हुए मकान में फंसे एक पालतू कुत्ते की जान बचाई है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग उसे ‘असली हीरो’ बता रहे हैं।

ये वीडियो @goodnews_movement ने शेयर किया है।

लड़की की पहचान रैनाह के रूप में हुई है

यह प्रेरक घटना इंस्टाग्राम पेज Good News Movement पर एक पोस्ट के जरिए सामने आई पोस्ट में लिखे कैप्शन के मुताबिक, 21 वर्षीय लड़की की पहचान रैनाह के रूप में की गई है जो पड़ोसी के प्यारे पालतू जानवर को बचाने के लिए धधकती (Girl Rescue Pet Dog Video) इमारत में घुस गई। पड़ोसी साशा मर्सी ने कहा, रैनाह की निडरता को सैल्यूट है। उसने मेरे पालतू को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। 3 अप्रैल को अपलोड हुए इस वीडियो पर अब तक 11 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं, जबकि कमेंट सेक्शन में यूजर्स लड़की की निडरता की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Girl Rescue Pet Dog Video
Girl Rescue Pet Dog Video

वीडियो देख इंप्रेस हुए लोग

एक यूजर ने हैरान होकर लिखा है, हे भगवान! ये लड़की सच में एंजल है।’ वहीं, दूसरे यूजर ने उसकी बहादुरी को स्वीकार करते हुए लिखा है, आग से हुए नुकसान के लिए मुझे खेद है, पर कुत्ते को बचाने के लिए उसने (Girl Rescue Pet Dog Video) गजब की दिलेरी दिखाई है। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, इस लड़की ने जो कुछ भी किया है, उसके लिए शब्द कम पड़ गए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।