Viral Video: ग्रीन क्रॉप टॉप में लड़की ने भरे मार्किट में लूट लिया 'दिलवालों के दिल का करार', पर यूजर्स में पड़ गई दरार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: ग्रीन क्रॉप टॉप में लड़की ने भरे मार्किट में लूट लिया ‘दिलवालों के दिल का करार’, पर यूजर्स में पड़ गई दरार

एक यूजर लिखता है “स्कूटर के साथ खड़ा अंकल सोच रहा है कि अब मुझे मर जाना चाहिए

आप जब भी सोशल मीडिया का यूज़ करते होंगे तो पक्का है कि आपके सामने भी कोई ना कोई ऐसा वीडियो जरूर आता होगा जिसको देखने के बाद आप उस वीडियो को बार-बार देखते होंगे। इन वीडियो की लिस्ट में कभी कुछ ऐसे वीडियो होंगे, जो आपको कुछ सीखते होंगे। उसी जगह कुछ ऐसे वीडियो भी होंगे जो आपको अपना राय रखने का मौका देते होंगे। अब हाल ही में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस का दरार डाल रहा है। 
हाल ही में वायरल वीडियो में भीड़ भरी सड़क पर एक लड़की को डांस करते हुए दिखाया गया है। हां, आपने सही सुना! वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर भूमि गांधी नाम के यूजर ने शेयर किया है और इसे 34,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। क्लिप भीड़ भरी सड़क पर आकर्षक भोजपुरी गाने दिलवालों के दिल का करार लूटने पर अपने किलर डांस मूव्स दिखाती हुई लड़की को दिखाती है। लड़की को जोश से नाचते हुए देखा जा सकता है और अन्य लोग उसके लिए तालियां बजाते देखे जा सकते हैं। 

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करने के बाद से इसे लगभग 34,000 हजार से अधिक लोगों ने देखा है। यह संख्या अभी लगातार बढ़ ही रही है। साथ ही वीडियो को करीब 2 हजार से अधिक लाइक्स भी मिल हैं। अब वीडियो वायरल हुआ तो कोई कैसे कमेंट ना करें। 
यूजर्स ने कैसे रिएक्ट किया:
1682847285 7fyugh
इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की अपनी-अपनी राय है। एक यूजर लिखता है “स्कूटर के साथ खड़ा अंकल सोच रहा है कि अब मुझे मर जाना चाहिए , ये सब देखने के बाद”। एक और लिखता है “अंकल बी लाइक: मेरी बेटी होती तो मार मार के सीधा कर देता”। एक और यूजर लिखती है “चलो सही है अब सड़क पर बैठा है आदमी चाहे गरीब हो या जो भी सबका मन बहलाने का ज़िम्मा इन्होंने संभाल रखा है”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।