वायरल वीडियो: आज कल के समय में कैब और बाइक का चलन काफी बढ़ गया है। लोग अपनी गाड़ी होते हुए भी कैब या बाइक की सर्विसेज इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। ख़ास तोर पर बड़े शहरों में इनका चलन बहुत देखने को मिलता है। एक लड़की की वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि वो लड़की बता रही होती है कि वो रपिडो बाइक सर्विसेज का इस्तेमाल करती है पर उस को लेकर उसकी सोसाइटी वाले लोग उलटी-सीधी बातें करते हैं। इन सब बातों से परेशान हो कर वो ये वीडियो बनाती है और बाइक सर्विस देने वाली कंपनियों से एक मांग करती है।
वीडियो में लड़की ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में हम देख सकते हैं की वो लड़की कहती है, ‘रैपिडो और दूसरे ब्रांड जो बाइक वाली सर्विस देते हैं, उनसे हंबल रिक्वेस्ट है कि आप अपने राइडर्स को अपने ब्रांड के टी-शर्ट दीजिए।’ आगे वो कहती है, ‘हम ऑफिस रोज रैपिडो से आना जाना करते हैं। कई बार दिन 4-4 रैपिडो की जरूरत पड़ जाती है हमको। कल पता चला कि हमारी सोसाइटी में यह बात चल रही है कि हम नए-नए लड़कों के साथ घूमते हैं। लेने कोई और आता है और छोड़कर कोई और जाता है। घर की बहन-बेटियों की जो इज्जत हैं न, उसकी ऐसी की तैसी हो रही है। प्लीज ब्रांडेड टी-शर्ट दीजिए अपने राइडर्स को।’
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर rj_raginee नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘नाम खराब हो रहा है।’