Viral Video: स्पीति वैली में पर्यटकों के सामने अचानक आया ‘पहाड़ों का भूत’, वीडियो देख दंग रह जाएंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: स्पीति वैली में पर्यटकों के सामने अचानक आया ‘पहाड़ों का भूत’, वीडियो देख दंग रह जाएंगे

स्पीति वैली में पर्यटकों ने देखा पहाड़ों का रहस्यमय भूत

स्पीति वैली में छुट्टियां मनाने गए पर्यटकों को अचानक पहाड़ों का भूत यानी हिम तेंदुआ दिखा, जिससे वे दंग रह गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुआ पर्यटकों की गाड़ी के सामने चलता दिख रहा है। इस खतरनाक जीव को देखकर लोग सहम गए और वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किया गया।

सोशल मीडिया पर आज कल कई हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को देखकर कभी-कभी वाकई काफी हैरानी होती है। लोग जब भी छुट्टियां मनाने के लिए बाहर जाते हैं तो वह अपने कुछ वीडियो तो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जब लोगों के बीच पहुंचते हैं तो काफी तेजी से वायरल हो जाते हैं। इन वीडियो के जरिए लोगों के उस जगह के बारे में जानने का मौका मिलता है जिस जगह वह घूमने का प्लान कर रहे होते हैं। लेकिन इन वीडियो में कभी-कभी कुछ हैरान कर देने वाला नजारा भी देखने को मिल जाता है। इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आया हुआ है जिसमे कुछ लोग छुट्टियां मनाने के लिए स्पीति वैली गए थे, लेकिन वहां पर उन्हें रास्ते में कुछ ऐसा दिखा जिसे देखकर वह सभी काफी हैरान रह जाते हैं। दरअसल इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लोगों को स्पीति वैली की तरफ जाने वाले रास्ते में ‘पहाड़ों का भूत’ दिखा। इस अद्भुत नजारे को लोगों ने अपने फोन में कैद कर लिया।

पहाड़ों का भूत देखकर सहम गए लोग

इस वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कुछ लोग गाड़ी में बैठे हुए हैं। पर्यटकों के समूह ने स्पीति घाटी में घूमने के निकला है और इसी दौरान रास्ते में उन्हें कुछ ऐसा दिखाई देता है जिसको देखकर वह सभी काफी दंग रह जाते हैं। दरअसल पर्यटकों को स्पीति घाटी की के रास्ते में एक हिम तेंदुआ दिखा। हिम तेंदुए को देखकर गाड़ी में सवार सभी लोग काफी डर और सहम जाते हैं। हिम तेंदुए को पहाड़ों का भूत कहते हैं जो काफी खतरनाक दिखता है। इस वीडियो को इंस्टा पर ट्रैवल व्लॉगर जतिन गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो मे आप साफ देख सकते हैं कि हिम तेंदुआ पर्यटकों की गाड़ी के ठीक आगे चल रहा है। इस दौरान जरा सी भी गलती किसी की जान का खतरा बन सकती है। इसी कारण गाड़ी में सवार सभी लोग सहमे हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को @decamptraveller नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-कृप्या ऐसे वीडियो मत डालो शिकारी हर जगह ताक में रहते हैं। दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-आपको कार का इंजन बंद ही कर देना चाहिए था। तीसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-आप काफी ज्यादा भाग्यशाली है क्योंकि बहुत कम लोग होते हैं जो इस जीव को अपनी आंखों से देख पाते हैं। जानकारी के अनुसार बिग कैट्स के परिवार का ये सदस्य जिसे पहाड़ों का भूत और हिम तेंदुए के नाम से जाना जाता है वह हिमालय की बर्फीले पहाड़ियों पर रहता है, और शिकार के लिए उन पर बिजली की रफ्तार से दौड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।