वायरल वीडियो : इंटरनेट इस वक़्त महाकुंभ के वीडियो और फोटो से भरा हुआ है। सोशल मीडिया पर प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के ढेरों वीडियो उब्लब्ध हैं और कई तो काफी वायरल भी हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर कभी हमें अलग-अलग तरह के साधु संतों का वायरल वीडियो देखने को मिलता है तो कभी सुन्दर साध्वी का। वहीं कोई वीडियो हमारा दिल भी जीते लेता है। अगर आपका सोशल मीडिया पर अकाउंट है तो आपने एक न एक बार तो ये वायरल वीडियो जरूर ही देखे होंगे। महाकुंभ का ही एक और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
क्या है वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक महिला महाकुंभ मेले में लाउड स्पीकर पर अनाउंसमेंट कर रही होती है। वह अनाउंसमेंट में कहती हैं कि, ‘मैं सुशीला बोल रही हूं। गब्बर और महेंद्र कहां पर हो? मैं टावर के पास हूं, आकर मुझे ले चलो। महेंद्र और गब्बर यादव।’ इंटरनेट पर ये वीडियो देख लोगों ने काफी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। लोगों ने इस वीडियो को मौज के मूड में लिया है और ये अब इंटरनेट पर काफी वायरल भी है।
“गब्बर कहाँ हो तुम”
Just Mahakumbh things 😂 pic.twitter.com/qWmUKFdvcu
— Kreately.in (@KreatelyMedia) January 16, 2025
वायरल वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @KreatelyMedia नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘गब्बर कहां हो तुम। जस्ट महाकुंभ थिंग्स।