Viral Video: टायर में हवा भरते समय धमाका, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: टायर में हवा भरते समय धमाका, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

सीसीटीवी में कैद हुआ टायर फटने का खौफनाक मंजर

वायरल वीडियो: एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। वीडियो कर्नाटक के उडुपी की है। राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर कोटेश्वर के पास स्थित एक टायर पंचर की दुकान पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक स्कूल की बस के टायर में हवा भर रहा था उसी दौरान हवा भरते वक्त एक विस्फोट होता है जो उस युवक को कुछ फीट दूर जा फेकता है। जानकारी के अनुसार युवक का नाम अब्दुल बताया जा रहा है। बता दें ये पूरी घटना केपीएस पीयू कॉलेज के पीछे घटी।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

घटनास्थल के पास लगे कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। घटना की वीडियो में देखा जा सकता है कि अब्दुल टायर में हवा भर ही रहा था तब ही अचानक से टायर फट जाता है और तेज विस्फोट होता है। विस्फोट के चलते अब्दुल हवा में उछल जाता है और फिर जमीन पर गिर जाता है। इस घटना की वजह से अब्दुल का हाथ टूट जाता है। फिलहाल उसका इलाज मैंगलोर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

पहले भी देखी गईं ऐसी घटनाएं

बता दें ये पहली दफा नहीं है की ऐसी घटना घटी है, इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं। टायर फटने की वजह से लोगों की मौत तक हो चुकी है। इसी वजह से कहा जाता है कि टायर में हवा भरते वक्त काफी सावधानी बरतनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।