Viral Video: 'सांप भी निकला पवन सिंह का फैन...', मोबाइल में एकटकी लगाकर देख रहा भोजपुरी गाने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: ‘सांप भी निकला पवन सिंह का फैन…’, मोबाइल में एकटकी लगाकर देख रहा भोजपुरी गाने

सांप आराम से सुनता रहा पवन सिंह के गाने

सोशल पर एक सांप का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें सांप मोबाइल के सामने बैठकर पवन सिंह का भोजपुरी गाना देख रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और इसपर फनी कमेंट्स कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह की वीडियो वायरल होती हैं। जो कुछ वीडियो हमें हंसने, सोचने या समझने पर मजबूर कर देते हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने भी कई अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते हुए देखी होंगी। कई जानवरों और सांपों से जुड़ी भी वायरल वीडियो दिख जाती हैं, जिनमें उनकी कुछ ऐसी हरकतें होती हैं जो लोगो का ध्यान खींच लेती है। कई ऐसे जहरीले सांप होते है जो काट लें तो बचना मुश्किल हो जाता है, कुछ ऐसे सांप होते है जो बिना जहरीले नहीं होते। लेकिन सांप तो सांप है, अगर सामने दिख जाएं तो होश उड़ जाते हैं। लेकिन कई बार कुछ मस्ती करते हुए दिख जाते हैं। हाल ही में ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सांप फ़ोन के सामने बैठकर पवन सिंह का भोजपुरी गाना सुन रहा है। देखकर ऐसा लग रहा है कि सांप भी पवन सिंह का फैन है। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर भर-भरकर फनी कमेंट्स कर रहे हैं। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं वायरल वीडियो के बारे में।  

सांप निकला पवन सिंह का फैन

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बोरे (कट्टा) के ऊपर फ़ोन रखा हुआ है, जिसमें पवन सिंह का भोजपुरी गाना बज रहा है। लेकिन मोबाइल के सामने सांप बैठा है, जो आराम से गाने को एन्जॉय कर रहा है। देखकर ऐसा लग रहा है कि सांप भी पवन सिंह का जबरा फैन है। फ़ोन की स्क्रीन में दिख रहा है, इस भोजपुरी गाने में पवन सिंह और चांदनी सिंह की जोड़ी है। सांप पूरा फन फैलाएं, एकटकी लगाकर फ़ोन की स्क्रीन को देख रहा है। ये नजारा वहां खड़े शख्स ने अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर लिया, रिकॉर्ड करने वाले शख्स का नाम राज यदुवंशी है। राज यदुवंशी खुद भी सांप पकड़ने का काम करते हैं।

Viral: ट्रेन में सीट पाने के लिए आपस में लात-घूसे चलाने लगे दो यात्री, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे

‘भोजपुरिया सांप है’

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @raj.yaduvansi.961 नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘इस आधुनिक युग में मोबाइल ने सबको बिगाड़ दिया है। इस वीडियो को अभी तक 70 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोगों इसपर कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा ‘नागु भाई फैन है पवन भईया के’, दूसरे यूजर ने लिखा ‘आज सांप छुट्टी पर था’, दूसरे यूजर ने लिखा ‘भोजपुरिया सांप है’, तीसरे यूजर ने लिखा ‘पूरे नाग समाज में दर का माहौल है’, चौथे यूजर ने लिखा ‘जिंदगी का मजा लो नागमणि की रक्षा बाद में करेंगे।’ इसी तरह लोग वीडियो पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।