Viral Video: ‘दुश्मन को भी ट्रेन में ये वाली सीट न मिले’, वीडियो देख जानें वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: ‘दुश्मन को भी ट्रेन में ये वाली सीट न मिले’, वीडियो देख जानें वजह

ट्रेन की इस सीट का हाल देख आप भी चौंक जाएंगे, वीडियो हुआ वायरल

ट्रेन के एसी कोच की एक साइड अपर बर्थ पर लेटे यात्री का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दरवाजे के पास होने के कारण यात्री को बार-बार गेट खुलने से परेशानी हो रही है। वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं और लोग इसे देखकर इस सीट को सबसे असुविधाजनक बता रहे हैं। कई यूजर्स ने इस सीट को किसी को भी न मिलने की कामना की है।

देश में रोजाना करोड़ों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन की यात्रा में बहुत सारी सुविधाएं भी मिलती हैं। इसमें फ्लाइट के मुकाबले किराया भी कम लगता है। इसलिए यात्री ट्रेन से सफर करना ज्यादा बेहतर मानते हैं। ट्रेन में यात्रा करने के लिए भारतीय रेलवे (Train Viral Video) ने यात्रियों को कई सारे विकल्प दिए हैं। इसमें एसी, स्लीपर और जनरल कोच होता है। अगर बुकिंग पहले से की जाए तो मनपसंद सीट भी मिल जाती है। लेकिन हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया है कि ट्रेन में एक ऐसी सीट भी होती है जो अगर आपको मिल जाए तो आपको काफी परेशानी होने वाली है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स का साइड अपर वाला बर्थ है जो की एसी कोच के दरवाजे के पास ही है। शख्स आराम से लेटा हुआ है लेकिन उसका आराम भंग होता नजर आ रहा है। दरअसल वीडियो में लोग बारी-बारी से गेट खोलकर अंदर आते दिखाई दे रहे हैं। गेट उसके मुंह के पास ही खुल रहा है। जब शख्स इससे तंग आ जाता है तो उठकर बैठ जाता है और गेट को पकड़ लेता है। शख्स को देखकर साफ पता चल रहा है कि उसे इस सीट पर कितना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Monalisa Dance Video: मोनालिसा का नया वीडियो वायरल, इस बार डांस परफॉर्मेंस ने बटोरी सुर्खियां

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

Source: @crazzy_soul_ (x)

वायरल वीडियो को @crazzy_soul_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “मौत आ जाए पर ये वाली सीट कभी न मिले।” खबर लिखे जाने तक वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं। लोग इसपर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “किसी को भी न मिले।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “डिस्टर्ब कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।