Viral Video: “कुत्तों को भी होती है जेल” वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: “कुत्तों को भी होती है जेल” वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

कुत्तों की जेल वाली वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को किया हैरान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में दावा किया गया है कि इराक में आवारा कुत्तों के लिए जेल बनाई गई है। वीडियो में सैकड़ों कुत्तों को कैद में दिखाया गया है, जिससे यूजर्स में तीखी आलोचना और बहस छिड़ गई है। हालांकि, वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं हुई है और इसे भ्रामक भी बताया जा रहा है।

हर देश का अपना अलग कानून होता है। जब कोई शख्स किसी तरह का अपराध करता है तो उसे जेल की सजा सुनाई जाती है। हालांकि जेल में रहने की अवधि उसके किए गए अपराध पर निर्धारित होती है। लेकिन क्या आपने कभी कुत्तों को जेल की सजा मिलते देखा है? यह बात तो सुनने में ही काफी अजीब लग रही है। मगर हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इराक में आवारा कुत्तों के लिए जेल बनाई गई है। इतना ही नहीं, वीडियो में सैकड़ों कुत्ते इस जगह में कैद हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यूजर्स वीडियो की तीखी आलोचना भी कर रहे हैं। जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है वो यही सोच रहा कि ये आखिर हो क्या रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

वीडियो देखकर पता चलता है कि यह वीडियो जिस किसी ने भी बनाई है वो काफी दूर से बनाई है। वीडियो में सैकड़ों कुत्तों को एक ही जगह पर देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहे सभी कुत्ते आवारा हैं। वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स ने दावा किया है कि यह जगह इरान में बनाई गई आवारा कुत्तों की जेल है। यहां कैद कुत्तों को ठीक से भोजन तक नहीं मिलता है। साथ ही इनके पास किसी प्रकार की सुविधाएं भी नहीं हैं। यह वीडियो हर किसी के मन में तमाम तरह के सवाल खड़े कर रही है।

Viral Video: छोटी सी बच्ची की प्रार्थना सुन आपके भी चहरे पर आ जाएगी मुस्कान, देखें वीडियो

यहां देखें वायरल वीडियो

Source: @RohitGarwa (x)

वायरल वीडियो को @RohitGarwa नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में कुत्तों के लिए बनाए गए जेल की जानकारी दी गई है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को करीब 5 लाख व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो देख हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। हालांकि कुछ लोग वीडियो को भ्रामक भी बता रहे हैं। वीडियो में दी गई जानकारी के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। लोगों का कहना ये भी है कि यह जगह पशुओं का आश्रय स्थान भी हो सकता है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहस का एक विषय बन चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।