एक वायरल वीडियो में एक मिडिल क्लास पिता अपनी बेटी के लिए साइकिल लाते हैं, जिससे बेटी की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। यह वीडियो पिता-बेटी के प्यार और मिडिल क्लास परिवार की छोटी-छोटी खुशियों को दर्शाता है, जो सोशल मीडिया पर लाखों लोगों के दिल को छू रहा है।
सोशल मीडिया पर है दिन आपको कई वायरल वीडियो दिख जाएंगी। कुछ वीडियो हंसने पर मजबूर कर देती हैं तो कुछ इमोशनल भी कर देते हैं। कुछ वीडियो ऐसी होती है जिनसे एक मिडिल क्लास वाला खुद को रिलेट कर पाता है। आप लोग भी जानते होंगे कि एक मिडिल क्लास के लिए छोटी-छोटी खुशियां मायने रखती हैं। जो चीज कुछ लोगो के लिए छोटी हो सकती हैं, वो उनके लिए एक सपना हो सकता है। वह अपनी मेहनत कि कमाई से पाई-पाई जोड़कर अपने बच्चों के सपने को पूरा करते हैं। एक मिडिल क्लास परिवार में कमाने वाला अगर एक अकेला व्यक्ति हो तो वो सिर्फ इतना कमा पाता है कि उनका भरण-पोषण हो सकें। लेकिन एक पिता अपने बच्चों के सपनो को पूरा करने के लिए कितनी मेहनत और त्याग करता है आप जानते ही होंगे। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपनी बेटी के लिए साइकिल लाते हैं, ये सरप्राइज देख बेटी ख़ुशी से रो पड़ती है। इस वीडियो में एक मिडिल क्लास परिवार के इमोशंस और पिता-बेटी का प्यार देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।
वीडियो देख आंखों में आ जाएंगे आंसू
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर के बाहर एक साइकिल खड़ी हैं। ये साइकिल एक मिडिल क्लास पिता ने अपनी बच्ची के लिए ली है। तभी पिता अपनी बेटी को लेकर बाहर आते हैं, जैसे ही बेटी कि नजर साइकिल पर जाती है तो वो चौंक जाती है। पिता का ये सरप्राइज देख बेटी के ख़ुशी से आंखे छलक उठती है, वह पिता के पास जाकर लिपटकर रोने लगती है। पापा भी बेटी को गले लगाकर साइकिल कि तरफ ले जाते हैं, ये पल बहुत इमोशनल है इसे देखने वालों के आंखों में भी आंसू आ जाएंगे। पिता उसको चमचमाती पिंक कलर की साइकिल पर बैठने को कहते हैं, बेटी साइकिल लेकर चलाने निकल जाती है। भले ही कुछ लोगों के लिए ये एक नॉर्मल साइकिल होगी लेकिन एक मिडिल क्लास के लिए ये एक सपने से कम नहीं है।
प्यार की असली मिसाल है ये कपल…ट्रेन में दादी के हाथों में नेल पेंट लगाते बुजुर्ग का वीडियो वायरल
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने वीडियो देखने के बाद कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा ‘पूरा मर्द समाज खुश हो गया’, दूसरे यूजर ने लिखा ‘वीडियो देख मेरे बचपन की यादें ताजा हो गई’, तीसरे यूजर ने लिखा ‘इस रील ने मेरा दिन बना दिया।’ इसी तरह लोगों ने कमेंट कर अपने बचपन की यादें ताजा की तो कुछ अपने पापा को याद करके इमोशनल भी हो रहे हैं।