सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कपल को अपनी शादी के दौरान अजगर के साथ फोटोशूट करते देखा गया। इस दौरान अजगर ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वहां मौजूद लोग दंग रह गए। अजगर के मालिक ने स्थिति संभाली और अजगर को सूटकेस में बंद कर दिया। वीडियो को इंस्टाग्राम पर खूब शेयर किया जा रहा है और लोग कपल की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आज कल कई वीडियो ऐसे वायरल होते हैं जिनको देखकर कभी-कभी वाकई काफी हैरानी होती है। इन वीडियो में लोग कुछ न कुछ अजीबो-गरीब हरकत करते हुए अक्सर दिखाई देते हैं। इस तरह के कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर हर समय छाए रहते हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपना अजीब टैलेंट दिखाते हुए नजर आते हैं तो कुछ लोग सोशल मीडिया कुछ वीडियो में एक दूसरे से लड़ते -झगड़ते हुए दिखाई देते हैं। तो वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाले स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है वह कुछ अलग है। वह इसलिए क्योंकि इस वीडियो में कपल जानबूझकर एक खूंखार अजगर के साथ खेलता नजर आया। वीडियो में कपल अपनी शादी में एक खूंखार अजगर को हाथों और गर्दन में डालकर फोटोशूट करवा रहा था। इसी दौरान कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर वहां मौजूद लोग काफी दंग रह जाते हैं। यही कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कपल को फोटोशूट करवाना पड़ा भारी
ऐसे कई वीडियो आफने अक्सर देखें होंगे जिसमें लोग अपनी जान पर खेलकर किसी जानवर के साथ या फिर अपने वाहनों के साथ खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। वीडियो की शुरूआत में आप साफ देख सकते हैं कि एक कपल अपनी शादी में फोटोशूट करवा रहा है। कपल अपनी शादी को और भी ज्यादा यादगार बनाने का एक नया तरीका खोज निकालता है और वह यह होता है कि वह कपल अपनी शादी में एक खूंखार अजगर के साथ फोटोशूट करवाता है। अजगर का मालिक उसे कपल के कंधे और हाथों में डाल देता है जिसके बाद कपल अजगर को लेकर खड़ा हो जाता है और कैमरे के सामने पोड देना शुरू कर देता है। इसी दौरान आप देख सकते हैं कि कपल अजगर को देखकर कुछ हद तक डरा हुआ भी महसूस कर रहा है। इसी बीच वह अजगर कपल पर फोटोशूट के दौरान हमला कर देता है। हमला करने के बाद कपल बुरी तरह डर जाता है और इसी दौरान अजगर का मालिक वहां आकर हालात को काबू करता है और अजगर को एक सूटकेस में वापस से बंद कर देता है।
वीडियो सोशल मीडिया पर छाया
बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को @edgars_show नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-खतरनाक जानवरों के साथ फोटो खिंचवाना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-क्या इस तरह के स्टंट को सार्वजनिक जगहों पर करने की अनुमति होनी चाहिए?। इसके अलावा कुछ लोग कपल की हिम्मत देखकर काफी हैरान रह गए हैं और कुछ ने लड़की की हालत देखकर सहानुभूति जताई है। इसके अलावा कुछ लोग शादी के माहौल में इस तरह अपनी जान को जोखिम में डालना काफी गलत बता रहे हैं।