क्या आपने कभी किसी को हवा में बैठ कर खाना खाते हुए देखा है? नहीं देखा तो अब देख लीजिए। क्योंकि आज हम आपको ऐसी ही जगह के बारे में बताने वाले है जहां हवा में बैठ कर एक कपल लंच कर रहा है। लेकिन इसे ट्राई करने से पहले आप इसकी हाइट और प्राइस देख कर शायद दूर से ही इससे तोबा कर लें। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों के दिमाग के तार हिला दिए है।
बता दें, ये वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर @jetblacktravel नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- ये तो अलग लेवल है। क्या आप ट्राई करना चाहेंगे? रिपोर्ट के मुताबिक झरने के पास खाने खाते हुए ये वीडियो ब्राजील का है। वायरल क्लिप में अमेरिकी युवती क्रिस्टियाना हर्ट और हर्ट के रैपर पार्टनर को देखा जा सकता है कि कपल 295 फीट की ऊंचाई पर बीच हवा में बैठा हुआ है। वहीं सेफ्टी के लिए दोनों ने रोप से खुद को बांध रखा है। वहीं उनकी टेबल पर क्रैकर्स, सैंडविच, फल और रेड वाइन का ग्लास रखा है। जबकि दोनों इस नजारे का लुफ्ट उठा रहे है।
आपको जानकर हैरानी होगी की दोनों को 15 मिनट के एक्सपीरियंस के लिए 5 हजार डॉलर यानी लगभग 4 लाख रुपये देने पड़े हैं। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद कमेंट्स में दोनों तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ यूजर इसे ट्राई करना चाहते है तो वहीं कुछ इससे तोबा कर रहे हैं। एक यूजर कमेंट करते हुए लिखती है- ये मेरे लिए बिल्कुल ना है, मैं अपना खाना भी एंजॉय नहीं कर पाऊंगी। वहीं एक यूजर ने लिखा-इतिहास में ग़ैर-ज़रूरी चीजों की टॉप लिस्ट में ये तीसरे नंबर पर रहेगी। वहीं एक यूजर ने इस इसलिए नाकार दिया उसका मानना है कि 5 हजार डॉलर में दो देशों में घूमा जा सकता है। हालांकि ये देखने में जितना दिलस्चप लग रहा है, उतना ही खतरनाक भी।