Viral Video: आजकल लोगों का आधा समय मोबाइल चलाने में ही लगता है। फिर चाहे वो बच्चे हो, बूढ़े हो या जवान, हर किसी को मोबाइल की लत लग चुकी है। हर किसी की नजरें उनके मोबाइल पर ही गड़ी हुई रहती है। बड़े तो बड़े छोटे-छोटे बच्चे भी अब अपना सारा समय मोबाइल पर ही बिताने लगे हैं। बाहर खेलने और पढ़ाई करने की उम्र में ये बच्चे मोबाइल को छोड़ते नहीं हैं। मां बाप पहले तो बच्चों को मोबाइल देकर खुद काम पर चले जाते हैं फिर जब वही बच्चे मोबाइल के बिना जी नहीं पाते तो मां बाप को भी परेशानी होने लगती है। मोबाइल से बच्चों के मानसिक स्वास्थ पर गहरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में बच्चों को इस लत से निजात दिलाने के लिए रांची में एक खास तरीका अपनाया जा रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
रांची के बच्चों में खौफ का मंजर
रांची के एक झांकी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि डरावने भूतों की एक मंडली तैयार है जो मोबाइल चलाने वाले बच्चों को डराने के लिए बनाए गए हैं। झांकी के सारे भूत एक मशीन की मदद से चारों तरफ घूम रहे हैं। डरावने कपडों और वेशभूषा के साथ ये भूत वाकई में असली जैसे लग रहे हैं। भूतों के आंखों और मुंह में चमकती लाइट्स लगाई गई हैं। सिर पर दो सिंग बनाए गए हैं। इसमें का एक भूत एक बच्ची के पुतले को उलटा लटकाए नजर आ रहा है। बच्ची के पुतले में पहले से रिकॉर्डेड आवाज फिट की गई है जिसमें बच्ची कहती है कि-“मुझे छोड़ दो, मुझे जाने दो। अब से मैं मोबाइल कभी नहीं चलाऊंगी। मम्मी मुझे बचाओ”।
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
Source: @joharranchi (instagram)
भूतों का ये डरावना वीडियो @joharranchi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को साढ़े 6 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो के कैप्शन में झांकी की जानकारी देते हुए बताया गया है कि ये झांकी रांची में बिहार क्लब के पास लगाई गई है। वीडियो पर लोगों के कमेंट्स की बौछार देखने को मिल रही है। एक यूजर कमेंट बॉक्स में लिखता है, “आज-कल के बच्चे नहीं डरते हैं, मोबाइल में ये सब देख कर आदि हो गयें हैं, ऐसे विडियो देखने की और जिद्द करते हैं”। एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरी बेटी सिर्फ 2 साल की है और बो बार बार यही वीडियो देखने की जिद कर रही है”।