सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जादूगर जेवियर मॉर्टिमर ने अपनी अद्भुत मैजिक ट्रिक्स से बॉडीबिल्डर की सारी ताकत छीन ली। वीडियो में जेवियर ने बॉडीबिल्डर को उठाने की चुनौती दी और फिर जादू से उसकी ताकत छीन ली। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और लोग इसे देखकर हैरान हैं।
सोशल मीडिया पर आज कल कई हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को देखकर कभी-कभी वाकई काफी हैरानी होती है। इन वायरल वीडियो में लोग कभी डांस करते हुए दिखाई देते हैं, कभी एक दूसरे के साथ लड़ते हुए दिखाई देते हैं, या फिर वह कुछ ऐसी हरकत करते हुए दिखाई देते जिससे वह पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। सोशल मीडिया अब वायरल वीडियो का अड्डा बन गया है। आए दिन कोई न कोई ऐसी वीडियो सामने आती रहती है जो वाकई काफी हैरान कर देने वाली होती है। इस बार भी सोशल मीडिया से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको काफी हैरान कर देगा। इस वीडियो को देखने के बाद शायद आप भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाएंगे। इस वीडियो में एक जादूगर अपने जादू से सभी को हैरान कर देता है। वह जादू से खड़े-खड़े बॉडीबिल्डर की सारी ताकत छीन लेता है।
जादूगर ने जादू कर दिखाया अपना कमाल
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें लोग अपनी हरकतों से लोगों को हैरान कर देते हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है उसको देखकर आप भी वाह-वाह कहेंगे। दरअसल फ्रांस के मशहूर जादूगर जेवियर मॉर्टिमर अपने हैरतअंगेज मैजिक ट्रिक्स के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि जेवियर ने 15 की उम्र से ही जादू सीखना शुरू कर दिया था। जेवियर 2005 से सोलो शो कर रहे हैं और उनका नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है। इस वीडियो की शुरूआत में आप साफ देख सकते हैं कि जेवियर एक जिम में कुछ लोगों के बीच खड़े हैं और जेवियर के ठीक सामने एक बॉडीबिल्डर खड़ा है। जेवियर बॉडीबिल्डर को उन्हें उठाकर दिखाने के लिए चैलेंज करते हैं। चैलेंज करते ही बॉडीबिल्डर शख्स जेवियर को अपने दोनों हाथों से उठाने की कोशिश करता है और वह इस काम में सफल भी हो जाता है। इसके बाद जेवियर अपने दोनों हाथों को बॉडीबिल्डर को सिर के ऊपर हवा में उठाते हैं और कैमरे की तरफ देखते हुए कहते हैं कि अब आपकी ताकत छिनने वाली है। इसके बाद वह अपने पास में रखे एक ग्लास को दूर से ही इशारा करके नीचे गिरा देते हैं।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
इसके बाद जादूगर जेवियर को बॉडीबिल्डर एक बार फिर से उठाने की कोशिश करता है। लेकिन इस बार बॉडीबिल्डर जेवियर उठाना तो दूर एक इंच इधर से उधर हिला भी नहीं पाता है। जादूगर जेवियर इसके बाद बॉडीबिल्डर से कहते हैं कि – अब तुम्हारें अंदर कोई ताकत नहीं बची है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को @xaviermortimer नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया के इस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करेक अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-आपने ये कैसे कर लिया। दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया है कि-आपके मैजिक ट्रिक्स कमाल के हैं। तीसरे सोशल मीडिया यूजर ने हैरान होते हुए कमेंट में लिखा है कि-बिल्कुल बाली की तरह उसकी शक्ति छीन ली। इसके अलावा और भी कई लोग बड़े ही मजेदार कमेंट वीडियो पर कर रहे है।