वायरल वीडियो: सोशल मीडिया वायरल वीडियो का एक अड्डा है। यहां हर दूसरे दिन हमें अलग-अलग तरह की वायरल वीडियो देखने को मिलती है। कोई वीडियो हमें हैरान करके रख देती है तो किसी वीडियो को देख कर हमारी हंसी निकल आती है। एक और मजेदार वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। ये वीडियो एक स्कूल के बैकबेंचर की है। हम सब जानते ही हैं कि बैचबेंचर्स का एक अलग जलवा होता है। बैचबेंचर्स हमेशा स्कूल में स्पीच देने से भागते हैं। वायरल हो रही वीडियो में जब एक बैकबेंचर को स्टेज पर स्पीच देने के लिए भेजा जाता है तो वो जिस अंदाज में अपनी स्पीच शुरू करता है उसको देख आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
क्या है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में हम देख सकते हैं की जब एक छात्र को स्टेज पर स्पीच देने के लिए भेजा जाता है तो वो कुछ इस अंदाज में अपनी स्पीच की शुरवात करता है, “वैसे ना तो मैं नायक हूं और ना ही खलनायक हूं, ना ही कोई शायर ना मोशायर हूं। ना ही मैं किसी रणभूमि का विजेता और ना ही कायर हूं, ना ही किसी गाड़ी का धुरा और ना ही टायर हूं। ना ही कोई अभिनेता, ना खलनायक हूं और मैं ना कभी किसी के साम आया और ना किसी के लायक हूं। और तो और तीन आदमी मुझे जब जबरदस्ती खींच कर ले आएं इस मंच पर, तब मैं यहां आया हूं। सर्वप्रथम मैं प्रधानाध्यापक जी को अंधाधुंध प्रणाम करता हूं और इस आए हुए पब्लिक को मैं धुंआधार प्रणाम करता हूं और समस्त ये टीचर परिवार को मैं मूसलाधार प्रणाम करता हूं और इधर बैठे मेरे NCC बटालियन को चइला फाड़ प्रणाम करता हूं।”