सोशल मीडिया पर रोजाना एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं। कभी-कभी तो ऐसा कुछ देखने को मिल जाता है जिसकी लोगों ने कल्पना तक न की हो। हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक टूरिस्ट चट्टानों के ऊपर खड़े होकर वीडियो बना रहा होता है तभी वहां आर्मी का एक हेलीकॉप्टर आता है और बीच हवा में रुककर शख्स के साथ सेल्फी भी खिंचवाता है। सुनकर आप भी यही सोच रहे होंगे कि वाकई यह कितनी कमाल की बात है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
वीडियो में क्य दिखा?
दरअसल, डिजिटल मार्केटिंग का छात्र गेलसन सोरेस अपने एक दोस्त के साथ छुट्टियां मनाने के लिए समुद्र तट के पास चट्टानों पर जाता है। दोनों को वहां आर्मी का एक हेलीकॉप्टर आता हुआ दिखाई देता है और वह उसका वीडियो बनाने की सोचते हैं। शख्स सामने खड़े होकर वीडियो बनवाता है तभी पीछे से हेलीकॉप्टर आता है और वीडियो के लिए पोज़ देने लगता है। मिली जानकारी के अनुसार, यह आर्मी हेलीकॉप्टर ब्राज़ील के साओ पाउलो के लागुना में इतापीरुबा बीच के ऊपर उड़ रहा था। यह मस्ती-मजाक वाला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल पोस्ट
Source: Social Media
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो देख लोग हेलीकॉप्टर के पायलट की प्रशंसा कर रहे हैं। शख्स ने तो सोचा भी नहीं होगा की कोई हेलीकॉप्टर उसके साथ सेल्फी लेने के लिए हवा में रुकेगा। लेकिन पायलट की इस मस्ती से शख्स की खुशी साफ नजर आ रही है।