Viral Video: जगन्नाथ मंदिर का अचानक आकर ध्वज ले उड़ा बाज, लोगों ने कहा-ये अनहोनी का इशारा है... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: जगन्नाथ मंदिर का अचानक आकर ध्वज ले उड़ा बाज, लोगों ने कहा-ये अनहोनी का इशारा है…

बाज ने उड़ाया जगन्नाथ मंदिर का ध्वज, अनहोनी की आशंका

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि एक बाज ने जगन्नाथ मंदिर के ध्वज को अपनी चोंच में दबाकर उड़ान भरी। इस घटना को लोग अनहोनी का संकेत मान रहे हैं। कुछ लोग इसे भगवान जगन्नाथ की लीला मानते हैं, जबकि मंदिर प्रशासन ने इसे प्राकृतिक घटना बताया है। वीडियो को कई प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है।

सोशल मीडिया आज कल कई हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं। इन वीडियो को देखकर कभी-कभी वाकई हैरानी होती है। आपने ओडिशा के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के बारे में तो अक्सर सुना ही होगा। यहां इस मंदिर में कई ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। इस मंदिर में आज भी न जानें कितने रहस्य छिपे हुए हैं। इस मंदिर से जुड़े कई किस्से-कहानियां ऐसी हैं जिस पर यकीन करना कभी-कभी आम इंसान के लिए वाकई काफी मुश्किल होता है। लेकिन इस बार भी एक ऐसा ही मामला इस मंदिर से जुड़ा हुआ सामने आया है जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक गरुड़ भगवान जगन्नाथ मंदिर चारों ओर मंदिर के ध्वज को लेकर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस घटना को किसी अनहोनी की तरफ इशारा मान रहे हैं।

मंदिर ध्वज ले उड़ा बाज

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक गरुड़ भगवान जगन्नाथ मंदिर के शिखर के चारों तरफ घूम रहा है। देखते ही देखते वह मंदिर के शिखर पर पहुंचता है और मंदिर का ध्वज अपनी चोंच में दबाए ले उड़ता है। लोग इस आश्चर्यजनक घटना को देखकर काफी हैरान रह गए हैं। लोगों का मानना है कि यह घटना कोई आम घटना नहीं है बल्कि यह किसी तरह का अशुभ संकेत है और इस तरह गरुड़ का अचानक मंदिर के के ध्वज को लेकर उड़ जाता किसी अनहोनी की तरफ इशारा है। इसके साथ ही कुछ लोग इस घटना को स्वयं भगवान जगन्नाथ की कोई लीला बता रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह आने वाले समय को लेकर किसी तरह की कोई चेतावनी है या फिर किसी अनहोनी का या अशुभ संकेत है। बता दें कि इस वीडियो को लोग अलग-अलग प्लेटफार्म ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जमकर शेयर कर रहे हैं। फिलहाल इस घटना को लेकर जगन्नाथ मंदिर के प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि मंदिर के पुजारियों का इस घटना को लेकर कहना है कि यह एक आम और प्राकृतिक घटना भी हो सकती है। इसके अलावा कुछ लोग यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जिस ध्वज को बाज़ ले उड़ा है वह जगन्नाथ मंदिर का नहीं बल्कि किसी दूसरे मंदिर का ध्वज है।

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर इस आश्चर्यजनक घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर कई लोग कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वीडियो को @WokePandemic नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया के एक्स पर शेयर किया गया है। यह घटना सोशल मीडिया पर जब से सामने आई है तब से यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि प्रतिदिन जगन्नाथ मंदिर के ध्वज को बदला जाता है। जगन्नाथ पुरी में ऐसी मान्यता है कि अगर किसी दिन इस ध्वज को नहीं बदला गया तो यह पूरा स्थान आने वाले 18 सालों तक बंद रहेगा। ऐसे में अगर इस मंदिर के कपाट गलती से भी खोल दिए गए तो प्रलय आने की भी संभावना है। इस मान्यता के कारण ही हर दिन इस मंदिर के ध्वज को बदला जाता है। मंदिर के शिखर पर रोजाना एक पुजारी 45 मंजिल जितनी ऊंचाई पर चढ़ता है और ध्वज बदलता है। इस मंदिर के कई रहस्य मानव और विज्ञान की सोच से भी परे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मंदिर की एक खास बात यह भी है कि इस क्षेत्र में हवा की दिशा चाहे कैसी भी क्यों न हो, लेकिन मंदिर का ध्वज सिर्फ एक ही दिशा में रहता है। यह कोई चमत्कार है या कुछ और इसका प्रमाण आज तक किसी के पास नहीं है। इस घटना से वैज्ञानिक भी हैरान हैं। ध्वज के लहराने की दिशा निश्चित है, फिर हवा चाहे किसी भी दिशा की तरफ क्यों न चले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।