वायरल वीडियो: आज कल पूरा इंटरनेट महाकुंभ की वीडियो से भरा हुआ है। यहां हर रोज कोई न कोई वायरल वीडियो देखने को मिलती है। कोई वीडियो हमें खूब हसाती है तो कोई हमें हैरान करके रख देती है। कभी IIT बाबा की वायरल वीडियो देखने को मिलती है तो कभी सुन्दर साध्वी की। सबकी वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हैं। इन वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो देखने को मिल रहा है। वीडियो महाकुंभ में आई एक लड़की का है। इस वीडियो पर लोगों के काफी रिएक्शंस भी देखने को मिल रहे हैं।
क्या है वायरल वीडियो में?
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की का इंटरव्यू लिया जा रहा है। लड़की के माथे पर हम तिलक और गले में कई सारे रुद्राक्ष देख सकते हैं। वीडियो में हम आगे देखते हैं की लड़की से पूछा जाता है कि, ‘एयर होस्टेस की लाखों की नौकरी छोड़कर आप साध्वी बनना चाहती हैं, सबसे बड़ा कारण क्या है?’ इसका जवाब देते हुए लड़की कहती है कि, ‘एयर होस्टेस भले ही लाखों की जॉब है या लड़कियों का जो पैशन है मगर जब आप मन से खुश नहीं हो न, आपको मन से धार्मिक चीजों में खुशी मिलती है तो आप इनकी तरफ ही बढ़ोगे। फिर पैसे मैटर नहीं करते हैं, आपको माइंड पीस चाहिए होता है।’
एक ओर महिला एयर हॉटेस्ट का job छोड़कर साध्वी बनने आयी है।
साध्वी बनने मे ही करोड़ों का पैसा ओर अय्याशी है बाकी सब मोहमाया है। 😂😂 pic.twitter.com/YV4vvI6CkB
— दिव्या कुमारी (@divyakumaari) January 27, 2025
वायरल वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @divyakumaari नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को कैप्शन दिया है, ‘एक ओर महिला एयर हॉटेस्ट का job छोड़कर साध्वी बनने आयी है। साध्वी बनने मे ही करोड़ों का पैसा ओर अय्याशी है बाकी सब मोहमाया है।’