काशी के पवित्र घाट पर बांसुरी की मधुर धुन पर कथक नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में आशीष नामक कथक डांसर और अभिषेक मधुराव नामक बांसुरी वादक ने बेहतरीन तालमेल के साथ ‘मोह मोह के धागे’ गीत पर परफॉर्म किया है। इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है और यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
रोजाना सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो वायरल होते हैं। यूं तो यहां पर व्यूज बटोरने की होड़ लगी रहती है, लेकिन इनमें से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने हुनर से लोगों का दिल जीत लेते हैं। देश में हुनर की कोई कमी नहीं है, यह बात इस कथक डांसर ने साबित कर दिया है। हाल फिलहाल में कई सारे डांस फॉर्म परफॉर्म किए जाते हैं। (Viral Kathak Dance Video) कथक नृत्य जो देश का सबसे पुराना डांस फॉर्म है, यह अब कहीं लुफ्त सा होता नजर आ रहा है। लेकिन इस शख्स ने बेहद ही खूबसूरती से लोगों में एक बार फिर से कथक को लेकर प्रेम जागृत कर दिया है। काशी के पवित्र घाट पर मधुर बांसुरी की धुन से रंगा ये कथक नृत्य वाकई मन मोह लेने वाला है। शख्स की इस वीडियो को लोग जमकर पसंद भी कर रहे हैं।
बांसुरी की धुन और कथक नृत्य
वायरल वीडियो वाराणसी की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि काशी के सुंदर घाट की सीढ़ियों पर एक शख्स बांसुरी बजा रहा है, वहीं नीचे खड़ा कथक डांसर खूबसूरती से नृत्य कर रहा है। बांसुरी पर फिल्म “दम लगा के हईशा” का गीत “मोह मोह के धागे” का धुन बज रही है। दोनों ही हुनरबाजों ने बेहतरीन ताल मेल के साथ यह वीडियो बनाई, जो सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों पर छा गई।
Viral Video: किताबों को सीने से लगाकर भागी मासूम, भावुक कर देगा वीडियो
यहां देखें वायरल वीडियो
Source: @ashish_kathak (instagram)
वायरल वीडियो को @ashish_kathak नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “प्रेम के धागे यूं ही नहीं बंधते, मैं कहू ना कहू मेरा वजुद तुमसे है”। वीडियो के कैप्शन में दोनों हुनरबाजों के नाम भी बताए गए हैं। बांसुरी बजाने वाले कलाकार का नाम अभिषेक मधुराव है वहीं कथक नृत्य कर रहे शख्स का नाम आशीष है। वीडियो पर यूजर्स जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं।