Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में रोजाना कई सारी वीडियो और फोटो वायरल होती रहती हैं। कभी-कभी ऐसा कुछ भी दिख जाता है जिसे देखने के बाद अपनी ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। फिर चाहे फेसबुक हो, इंस्टाग्राम हो या एक्स हो, हर जगह तरह तरह की वीडियो देखने को मिल जाती हैं। कुछ वीडियो मजेदार होते हैं जिसे देख लोगों को मनोरंजन हो जाता है। वहीं कुछ वीडियो इतने खतरनाक होते हैं कि उसे देख लोग हैरत में पड़ जाते हैं और ये सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि ये हो क्या रहा है।
बिजली की तारों पर आराम करता दिखा शख्स
आपने लोगों को घर में पड़े बिस्तर पर आराम करते देखा होगा। आप भी जब बाहर से थक कर आते होंगे तो बिस्तर पर लेटकर आराम करते होंगे। कई बार तो सोफे पर भी आराम किया ही होगा। लेकिन क्या आपने कभी किसी को बिजली के तारों पर लेटकर आराम करते देखा है? अगर नहीं, तो वीडियो आपके लिए है। हाल की वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बिजली के तारों पर बड़े मजे से लेटा हुआ है। उसे देखकर ऐसा लग रहा मानों उसे नीचे गिरने या करंट लगने का कोई डर नहीं है। वहां से गुजर रहे लोगों की नजर जब उस शख्स पर पड़ती है तो उनकी आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। हालांकि शख्स ने ऐसा क्यों करा इस बात की कोई जानकारी फिलहाल नहीं है, लेकिन ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है।
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
Source: @pitchumanimemes (instagram)
वायरल वीडियो को @pitchumanimemes नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को कई लोगों ने देखा है और 7 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है। वहीं लोगों ने अपने रिएक्शन्स भी दिए हैं। एक यूजर ने लिखा- “नशे में धुत होगा।“ दूसरे ने लिखा- “दुनिया में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन।” कई अन्य यूजर्स ने भी वीडियो देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिआएं दी।