पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपनी बाइक पर लकड़ी की पटिया लगाकर 6 लोगों को बैठा रखा है। यह जुगाड़ जितना बेहतरीन दिख रहा है उतना ही खतरनाक भी है, क्योंकि बाइक का बैलेंस बिगड़ने पर सभी गिर सकते हैं। वीडियो पर कई लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं और इसे खूब पसंद किया जा रहा है।
दुनिया में कई लोग कुछ चीजों के साथ अजीबो-गरीब हरकत करते हुए दिखाई देते हैं। वह जुगाड़ करके उन चीजों को अपने काम करने का एक जरिया बना लेते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा है देखने को मिला है, जहां पर एक शख्स ने अपनी बाइक के साथ ऐसा जबरदस्त जुगाड़ किया है जिसको देखकर सभी लोग हैरान रह गए हैं। दरअसल सोशल मीडिया से एक वीडियो सामने आया है जिसमें 6 लोग एक ही बाइक पर सवार हुए पड़े हैं। वह सभी बाइक के दोनों तरफ सवार हैं और बाइक की सीट पर केवल दो लोग सवार हैं। शख्स का यह जुगाड़ जितना अच्छा दिख रहा है उस से कहीं ज्यादा खतरनाक है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ा तो वह सभी बुरी तरह गिर भी सकते हैं। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट करके अपनी-अपनी बात भी सामने रखी हैं। इतना ही नहीं कई लोगों ने इस जुगाड़ को खूब पसंद भी किया है। आइए जानते हैं क्या है वीडियो में?
शख्स ने जुगाड़ करके चलाई बाइक
यह वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है। यहां पर एक शख्स ने अपनी बाइक पर एक लकड़ी का फट्टा लगाकर उस पर 4 लोगों के बैठा रखा है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक शख्स बाइक चला रहा है और उसके पीछे एक शख्स और बैठा हुआ है जिसने बाइक चालक को पकड़ रखा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि शख्स ने अपनी बाइक पर एक लकड़ी की पटिया लगाई हुई है और उसी पटिया पर लगभग 4 लोग बैठै हुए हैं। चारों लोग बाइक को दोनों तरफ सवार हैं। सभी लोगों ने बाइक को 6 लोगों के बैठने का साधन बना दिया है। वीडियो के अंत में दिख रहा है कि सभी ने गिरने के डर से बाइक को पकड़ रखा है। शख्स का यह जुगाड़ जितना बेहतरीन दिख रहा है उस से कही ज्यादा खतरनाक भी है। क्योंकि अगर बाइक का या उसको चलाने वाले चालक का बैलेंस खराब हो गया तो सभी लोग जमीन पर गिर सकते हैं जिससे उन्हें चोट भी लग सकती है।
लोगों ने किए वीडियो पर जमकर कमेंट
बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को junaidalijohnny नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि- यह तो वाकई कमाल का जुगाड़ है। दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-शाबाश बेटा बहुत ऊपर जाएंगे आप अगर इसी तरह के काम करते रहे तो..। तीसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-कुत्तों को भी बिठा लो, वो भी पीछे पड़े हैं। शख्स का यह कमाल का जुगाड़ पाकिस्तान के साथ-साथ भारतीय लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है। वीडियो पर अभी तक 3.26 करोड़ व्यूज आ चुके हैं और लोग जमकर वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
Viral Video: Britain’s Got Talent में असम की बच्ची ने जीता सबका दिल, वीडियो हुआ वायरल