Viral Video: मेट्रो को गंदा कर शख्स ने लिया मूंगफली का स्वाद, वीडियो देख लोगों ने लगाई फटकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: मेट्रो को गंदा कर शख्स ने लिया मूंगफली का स्वाद, वीडियो देख लोगों ने लगाई फटकार

मेट्रो में मूंगफली खाते शख्स का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर फटकार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स मेट्रो में मूंगफली खाते हुए और उसके छिलके जमीन पर फेंकते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर लोगों ने शख्स की कड़ी आलोचना की है और उसे सफाई का ध्यान रखने की सलाह दी है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी नाराजगी जाहिर की है और कुछ ने सरकार से ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाने की मांग की है।

सोशल मीडिया पर मेट्रो के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो में लोग कभी डांस करते हुए नजर आते हैं, जोर-जोर से गाना गाते हुए या फिर कभी एक दूसरे के साथ झगड़ा करते हुए दिखाई देते हैं। इन वीडियो को देखकर वाकई काफी हैरानी होती है। लोग भरी मेट्रो में एक दूसरे के साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए भी नजर आते हैं। इस बार भी ऐसा ही एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स साफ मेट्रो को गंदा करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में शख्स मेट्रो में मूंगफली खा रहा है और मूंगफली के छिलके वहीं जमीन पर फेंक रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद इस बाद का तो पता चल रहा है कि कुछ लोगों को अपने आस-पास की चीजों को कदर नहीं होती और वह कहीं भी गंदगी करने लगते हैं। वीडियो को देखकर कई लोग शख्स पर बुरी तरह भड़क गए हैं।

मूंगफली खाकर छिलके फेंकने लगा शख्स

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेट्रो में आराम से सीट पर बैठकर एक आदमी अपने हाथ में एक पॉलिथीन लिए उसके अंदर रखी मूंगफली का स्वाद लेता नजर आ रहा है। शख्स इतनी आराम से मूंगफली खा रहा है जैसे वह अपने घर पर हो। इतना ही नहीं शख्स भरी और साफ मेट्रो को मूंगफली के छिलकों से गंदा करता हुआ दिख रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स मूंगफली खाता है और उसके छिलके मेट्रो के अंदर जमीन पर फेक रहा है। हैरानी की बात ये है कि शख्स को इस बात से कोई फर्क भी नहीं पड़ रहा है वो तो बस अपने में लगा हुआ है और मूंगफली खाए जा रहा है।

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा शख्स पर फूट पड़ा है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट करेक लिखा है कि- सरकार को इन लोगों के ऊपर तो भाई तगड़ा जुर्माना लगाना चाहिए भाई। दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि-सबसे बड़ी दिक्कत हमारे देश में ये है कि जनता को समस्या नहीं है। वहीं एक अन्य ने लिखा कि इसके लिए मेट्रो एक साल तक के लिए बैन करो। बता दें कि इस वीडियो को @moronhumor नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो को अभी तक चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद लोग शख्स को खूब खरी-खोटी सुना रहे है। यही कारण है कि वीडियो लोगों के बीच जमकर वायरल हो रहा है और लोग उसे जमकर कोस रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।