Viral Video: 40 फुट ऊंची लहरों ने हिला कर रख दी लग्जरी क्रूज शिप, वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: 40 फुट ऊंची लहरों ने हिला कर रख दी लग्जरी क्रूज शिप, वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर

वायरल वीडियो में दिखी 40 फुट ऊंची लहरों की तबाही, क्रूज शिप में मची अफरातफरी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में 40 फुट ऊंची लहरों ने एक लग्जरी क्रूज शिप को हिला कर रख दिया। इस भयानक मंजर में शिप में मौजूद लोग इधर-उधर गिरते नजर आए। वीडियो को ट्रैवल व्लॉगर लेस्ली ऐनी मर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

दूर से देखने में समुद्र का पानी जितने खूबसूरत लगता हैं, असल में उसकी गहराई उतनी ही खतरनाक भी होती है। यह विशाल समुद्र ना जाने कितने जहाजों को अपना शिकार बना चुका है। टाइटैनिक जहाज की कहानी तो आप सबसे सुनी ही होगी। ऐसे कई हादसे सामने आ चुके हैं जहां समुद्र की भयानक लहरे बड़े से बड़े जहाज को अपनी चपेट में ले लेती हैं। हाल में ऐसा ही कुछ दोबारा देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भयानक समुद्री लहरें देखने को मिल रही हैं। लहरें इतनी ऊंची थीं कि उसने वहां से गुजर रहे लग्जरी क्रूज शिप को हिला कर रख दिया। शिप में मौजूद लोग इधर उधर गिरने लगे। लहरों का पानी जहाज के ऊपर तक उठता दिखाई दे रहा है। यह नजारा इतना भयानक है कि इसे देखने वालों की भी रुह कांप जाएगी।

क्रूज शिप के अंदर गिरते दिखे लोग

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे 40 फुट ऊंची लहरों ने क्रूज शिप को हिला कर रख दिया। शिप में मौजूद लोग डर के मारे इधर उधर भाग रहे हैं। कुछ लोग तो गिरते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, लोगों के अलावा शिप के समान भी टूटते-फूटते दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग वीडियो बनाते हुए भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, शिप में मौजूद लोग सही सलामत हैं। दरअसल यात्रियों से भरा 342 फुट लंबा लग्जरी क्रूज शिप समुद्र में 600 मील चौड़े क्षेत्र में फैले ‘ड्रेक पैसेज’ से गुजर रहा था। ‘ड्रेक पैसेज’ अर्जेंटीना और अंटार्कटिका के बीच का एक समुद्री क्षेत्र है। यहां पर अटलांटिक, प्रशांत और दक्षिणी महासागर मिलते हैं। यह पैसेज दुनिया के सबसे भयानक समुद्री रास्तों में से एक है। इस रुट पर मौसम कभी भी बदल सकता है, इसलिए तेज हवाएं और ऊंची लहरों का उठना आम सी बात है।

Viral Video: पालतू कुत्ते को ट्रेन पर चढ़ा रहा था शख्स, अचानक हुआ कुछ ऐसा देखकर कांप उठेगी रुह

यहां देखें वायरल वीडियो

Source: @lesleyannemurphy (instagram)

इस भयानक मंजर की वीडियो को शिप में मौजूद एक ट्रैवल व्लॉगर लेस्ली ऐनी मर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @lesleyannemurphy पर शेयर किया। उन्होंने अपने इस अनुभव को ’48 घंटे का रोलरकोस्टर राइड’ बताया। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने वीडियो से जुड़ी सभी जानकारी भी दी। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।