Viral: 'कैमरे पर पहली बार कैद हुआ ये नजारा' एक साथ दौड़ते दिखे तेंदुए और ब्लैक पैंथर, आसानी से नहीं आते सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral: ‘कैमरे पर पहली बार कैद हुआ ये नजारा’ एक साथ दौड़ते दिखे तेंदुए और ब्लैक पैंथर, आसानी से नहीं आते सामने

तेंदुए और ब्लैक पैंथर की एक साथ दौड़ती हुई ये तस्वीर इंस्टाग्राम पेज shaazjung ने शेयर की है।

जंगलों के रहस्य के बारे में आज तक कोई भी पता नहीं कर पाया है इन जंगलों से कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें वायरल हो जाती है जो लोगों ने आज से पहले कभी नहीं देखा होता मैं एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद किसी को भी जल्दी से विश्वास नहीं होने वाला है। इस नज़ारे को देखने के लिए किस्मत की ज़रूरत होती है। अब ये पोस्ट आग की तरह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 
1691853054 black panther leopards africa central jaguars south
तेंदुआ और ब्लैक पैंथर एक दूसरे के दुश्मन माने जाते है, लेकिन ये जानकर आपको हैरानी होगी कि दोनों जानवर एक ही जाति के हैं। इन दोनों की प्रवृत्ति, शिकार करने के तरीके औरआदतों में ज्यादा फर्क नहीं है। फर्क सिर्फ इतना है कि एक का रंग सुनहरा पीला और उस पर काले धब्बे हैं। दूसरा पूरी तरह से काला है।

तेंदुए और ब्लैक पैंथर की एक साथ दौड़ती हुई ये तस्वीर इंस्टाग्राम पेज shaazjung ने शेयर की है। इस दुर्लभ नज़ारे को शाज़ जंग नाम के फ़ोटोग्राफ़र ने वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़ी करते समय अपने कैमरे में कैद किया था। इससे पहले इसी फोटोग्राफर ने एक तेंदुए और एक ब्लैक पैंथर की एक साथ फोटो शेयर की थी। इस फोटो ने भी इंटरनेट पर धूम मचा दी थी। 
पोस्ट हुआ वायरल 
खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 2 लाख से अधिक लाइक मिल चुके है। वही इस पोस्ट को मात्र दो दिन पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। साथ ही इससे पहले भी इनके अकॉउंट से शेयर किए गए ब्लैक पैंथर और तेंदुआ के फोटो ने लोगों से खूब प्यार पाया था। 

इन फोटो में ब्लैक पैंथर और तेंदुआ दोनों एक साथ दौड़ते नजर आए। इस बीच इन दोनों जानवरों की एक साथ फोटो वायरल हो रही है और इसे लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है। आपको यह फोटो कैसा लगा? आप भी अपने कमेंट्स जरूर दें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।