शख्स ने पत्नी को भरे कोर्ट में दिए 55 हजार रुपये के सिक्के, तो दंग रह गया हर कोई, जाने पूरी वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शख्स ने पत्नी को भरे कोर्ट में दिए 55 हजार रुपये के सिक्के, तो दंग रह गया हर कोई, जाने पूरी वजह

उसी दिन शख्स के परिजन सात थैलियों में एक व दो रुपये के सिक्के लेकर कोर्ट पहुंचे। इन

आज कल रिश्ते में खटास बड़ी ही जल्दी आ जाती है। अब एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। केस राजस्थान के जयपुर का है जहां एक शख्स अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता देने के लिए कोर्ट में 55 हजार रुपये का सिक्के लेकर पहुंच गया। इन सिक्कों को देखकर कोर्ट के अंदर हर कोई हैरान रह गया। जब पत्नी ने इन सिक्कों को लेने से मना किया, तो पति ने कहा कि यह भारतीय कानूनी मुद्रा है और इसलिए इसे स्वीकार किया जाना चाहिए।
1687352551 untitled project 2023 06 21t183224.155
अब मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शख्स को अगली तारीख पर सिक्के गिनवाने का आदेश दिया। इसमें पति को एक-एक हजार रुपए का बैग बनाकर पत्नी को देने का निर्देश दिया गया। अब कोर्ट ने मामले में अगली तारीख 26 जून की दी है। जानकारी के मुताबिक शख्स का नाम दशरथ कुमावत है उनके  वकील ने इस दौरान कहा, ‘यह पूरा मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है। दशरथ कुमावत की शादी करीब 10 साल पहले सीमा कुमावत से हुई थी। शादी के 3 से 4 साल बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। 
1687352562 untitled project 2023 06 21t175022.690
इसके बाद पति ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी। मामले की सुनवाई के दौरान फैमिली कोर्ट ने पति को पत्नी को हर उसके खर्च और पत्नी के जरुरी काम के लिए हर महीने पांच हजार रुपए देने को कहा था। आगे ये भी बताया गया कि यह पैसे शख्स पिछले 11 माह से पत्नी को नहीं दे रहा था। जिसके बाद कोर्ट ने पति के खिलाफ रिकवरी वारंट जारी किया। लेकिन फिर भी इस पैसे का भुगतान न करने पर नोटिस को गिरफ्तारी वारंट में बदल दिया गया। 
1687352672 untitled project 2023 06 21t183424.383
अंत में युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। हालांकि, रकम अदा करने के बाद कोर्ट ने पति को जमानत पर रिहा कर दिया। उसी दिन शख्स के परिजन सात थैलियों में एक व दो रुपये के सिक्के लेकर कोर्ट पहुंचे। इन बैग्स का वजन करीब 280 किलो था। इस मामले पर सीमा कुमावत के वकील ने कहा यह मानवीयता नहीं है।
1687352576 untitled project 2023 06 21t174812.666
महिला का पति 11 महीने से भरण-पोषण के पैसे नहीं दे रहा है। अब वह पत्नी को परेशान करने के लिए 55 हजार रुपये के सिक्के लेकर आया है। उन्हें गिनने में ही 10 दिन लगेंगे। इस पर कोर्ट ने आरोपी शख्स को आदेश दिया कि वह कोर्ट में ही सिक्कों की गिनती करवा के और एक-एक हजार रुपए के सिक्कों की थैलियां बनवा कर महिला को जल्द दें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।