Viral: 90 रुपये में खरीदा था घर, अब 4 करोड़ से अधिक कीमत, महिला ने ऐसे लगाया दिमाग, अब पैसे ही पैसे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral: 90 रुपये में खरीदा था घर, अब 4 करोड़ से अधिक कीमत, महिला ने ऐसे लगाया दिमाग, अब पैसे ही पैसे

दो साल मेहनत और घर को सही रेनोवेशन देने के बाद 90 रुपये के घर में उन्होंने 2

आपमें से सभी का सपना घर लेने का होता है। ज्यादातर लोग अपने घर को पाने ले लिए काफी मेहनत करते है, तो कुछ बस ख्याली सपने देखते रहते है। इन सभी के बीच किस्मत नाम की भी एक चीज होती है। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कहानी सामने आये है जिसको सुनने के बाद आपको जल्दी से विश्वास नहीं होगा। एक महिला ने डाव किया है कि उनसे एक घर को मात्र 90 रूपये में खरीदा और एक ऐसे कीमत पर बेचा जिसके बारे में सोचने पर किसी को भी हैरानी होगी। 
रिपोर्ट क मुताबिक महिला का नाम मेरेडिथ टैबोन है जो इटली की रहने वाली है। वो बताती है उन्होंने सरकार के एक स्कीम के बारे में सुना था जिसमें शहर सिसलीमें सभी को मात्र एक यूरो में घर दिया जा रहा था। उन्होंने इस स्कीम के तहत अपना घर एक यूरो में ले लिया, पर आज उसकी कीमत जानकर आपको जानकर काफी हैरानी होगी। महिला ने जिस घर को मात्र एक यूरो में खरीदा था उसको महिला ने दो साल बाद चार करोड़ में बेच दिया। 

जानकारी के मुताबिक यह घर  सन् 1600 में बना था। इस घर में मात्र एक बड़ा से हॉल था और एक मजबूत छत, दिवार और कुछ नहीं, यहाँ तक की इसमें बिजली और पानी आदि की भी काफी दिक्कत थी, लेकिन महिला के घर लिए जाने के बाद से उसने घर का रेनोवेशन करा दिया। रेनोवेशन का कुल बजट चार  लाख के आस-पास आया था। अब इस शहर में मेरेडिथ टैबोन के दादा रहते थे जिस कारण उसको इटली की नागरिकता भी मिली हुई थी। 
कुछ समय बाद मेरेडिथ ने उस घर के बगल में एक घर खरीदा जिसकी कीमत 27 लाख के पास थी। अब दोनों घर को मिला कर उनके पास काफी अधिक जगह हो गई। दो साल मेहनत और घर को सही रेनोवेशन देने के बाद 90 रुपये के घर में उन्होंने 2 करोड़ 35 लाख रुपये खर्च किए हैं, जिसकी कीमत अब 4 करोड़ 10 लाख हो चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।