Viral News: कंपनी ने मुझे मशीन समझा है...टॉयलेट पेपर पर इस्तीफा लिखकर कर्मचारी ने छोड़ी नौकरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral News: कंपनी ने मुझे मशीन समझा है…टॉयलेट पेपर पर इस्तीफा लिखकर कर्मचारी ने छोड़ी नौकरी

कंपनी पर आरोप: मशीन की तरह व्यवहार करने पर कर्मचारी ने दिया अनोखा इस्तीफा

सिंगापुर की एक कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर इस्तीफा लिखकर नौकरी छोड़ दी। उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि कंपनी ने उसे टॉयलेट पेपर की तरह इस्तेमाल किया। यह पोस्ट वायरल हो गया और लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। बिजनेसवुमन एंजेला योह ने इसे साझा करते हुए कंपनियों से कर्मचारियों को सम्मान देने की अपील की।

सोशल मीडिया पर आज कल कई हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को देखकर कभी-कभी वाकई काफी हैरानी होती है। इन वायरल वीडियो में लोग कभी डांस करते हुए दिखाई देते हैं, कभी एक दूसरे के साथ लड़ते हुए दिखाई देते हैं, या फिर वह कुछ ऐसी हरकत करते हुए दिखाई देते जिससे वह पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। सोशल मीडिया अब खबरों का अड्डा बन गया है। जहां आए दिन कुछ न कुछ अजीबो-गरीब मामला सामने आता रहता है। हर दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है जो काफी हैरान कर देती है। इस बार भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मामला चर्चा का विषय बना हुआ है जिसको देखकर आप भी काफी हैरान हो जाएंगे। अपनी नौकरी से आज कल ज्यादातर लोग काफी परेशान रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को उनके मनमुताबिक माहौल नहीं मिलता या फिर काम नहीं मिलता। वहीं कुछ लोग अपनी नौकरी से इसलिए भी परेशान रहते हैं क्योंकि उनके साथ वहां पर सही तरीके से बर्ताव नहीं किया जाता है। ऐसा ही मामला एक बार फिर देखने को मिला है। जहां एक कर्मचारी ने अपनी नौकरी को छोड़ा और टॉयलेट पेपर पर इस्तीफा लिखा।

वायरल वीडियो

इस्तीफा देकर कर्मचारी ने लिखी ये बात

यह मामला सिंगापुर का बताया जा रहा है। जहां एक कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट ने वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। कर्मचारी ने अपने पोस्ट में भावुक होकर लिखा है कि-जिस कंपनी में मैं काम कर रही थी और जिस कंपनी को मैंने इसने साल दिए उसी कंपनी ने मुझे टॉयलेट पेपर जैसा महसूस कराया। उन्होंने मेरा सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल किया और इस्तेमाल करने के बाद फेंक दिया। कर्मचारी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि-मैंने अपना इस्तीफे के लिए इस टॉयलेट पेपर को इसलिए चुना है क्योंकि कंपनी ने मेरे साथ कैसा बर्ताव किया है वह मैं लोगों को दिखा सकूं। मैं नौकरी छोड़ रही हूं। कर्मचारी के दिए हुए इस्तीफे का पोस्ट सोशल मीडिया पर चारों तरफ वायरल हो गया है। उनका इस्तीफा कोई मामूली इस्तीफा नहीं है बल्कि यह उन सभी कर्मचारियों का दर्द और अपमान को बंया कर रहा है जो अपने कार्यस्थल पर इस तरह का व्यवहार से पेरशान हो गए हैं।

चर्चा का विषय बना कर्मचारी का इस्तीफा

इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसे पहली बार सिंगापुर की बिजनेसवुमन एंजेला योह ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में साझा किया। एंजेला योह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी जारी किया है। इस पोस्ट में एंजेला योह ने लिखा है कि- इस इस्तीफे को उन्होंने खुद पढ़ा और इस घटना ने उन्हें अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। एंजेला ने यह नहीं बताया कि यह असली इस्तीफा था या किसी की प्रतीकात्मक भावनात्मक प्रतिक्रिया, लेकिन उन्होंने इसे एक सीख की तरह शेयर किया। इतना ही नहीं एंजेला योह ने अपने पोस्ट में सभी कंपनियों के मैनेजर्स और लीडर्स से इस बात के लिए प्रार्थना की है कि- वे अपने कर्मचारियों को सम्मान और मूल्य देने की संस्कृति को बढ़ावा दें। एंजेला योह कहा है कि-अगर आपके लोग खुद को कमतर महसूस कर रहे हैं, तो ये सोचने का समय है. तारीफ में छोटे बदलाव भी बड़ा असर डाल सकते हैं – आज से शुरुआत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।