Viral Story: 60 बच्चों का बाप बना ये शख्स, ऐसे हुआ खुलासा, जानकर सब हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Story: 60 बच्चों का बाप बना ये शख्स, ऐसे हुआ खुलासा, जानकर सब हैरान

आस्ट्रेलिया की एक इवेंट में खुलसा हुआ जहां जिताने भी बच्चे भी आए थे सभी के चेहरे एक

भारत की बॉलीवुड फिल्म विक्की डोनर अपने देखी होगी और नहीं भी देखी होगी तो नाम तो सुना ही होगा इसमें कुछ कहानी ऐसी है कि अभिनेता आयुष्मान खुराना स्पर्म डोनर का काम करते है और कई सारे औरतों को मां बनाते हैं। दिन प्रति दिन देश-दुनिया में स्पर्म डोनेट करने का काम काफी तेजी के साथ बढ़ गया है।
1676984775 70856968
हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है। कोई भला 2,3 या सबसे ज्यादा 10 बच्चों का बाप होगा। लेकिन आपको विश्वास नहीं होगा कि कोई 60 बच्चों का भी बाप हो सकता है। 
1676985075 spermdonation
एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि आस्ट्रेलिया की एक इवेंट में खुलसा हुआ जहां जिताने भी बच्चे भी आए थे सभी के चेहरे एक दूसरे से काफी मिलते थे। सभी के नवजातों के फेस एक दूसरे से काफी मिलते थे। आउटलेट ने कहा कि इस शख्स ने कई एलजीबीटीक्यू + कम्यूनिटी में कई लोगों को अपना स्पर्म डोनेट किया। 
1676984897 babies sperm donor
एक इवेंट के दौरान जब सभी एक जगह मिले तो उनके बच्चों एक दूसरे से मिलते-जुलते नजर आए। तब इस अजीब घटना के बारे में पता लगाने के लिए, समुदाय के माता-पिता ने पूरे ऑस्ट्रेलिया में आईवीएफ क्लीनिकों से संपर्क करना शुरू कर दिया। 
1676985030 sperm donor
इसकी जांच होने पर पता चल कि शख्स ने अपने अलग-अलग नामों से कई जगहों पर स्पर्म डोनेट किये थे। जिस कारण उसके सही नाम का पता नहीं चल पाया है। हर बार वो नई मेडिकल क्लिनिक में जा कर स्पर्म डोनेट करता था। 
1676985289 96910892
आपको बता दें कि स्पर्म डोनर के हर देश में अपने अलग-अलग कानून बनाए गए हैं किसी देश में कोई स्पर्म डोनर 1 से ज्यादा लोगों को अपना स्पर्म नहीं दे सकता है तो किसी देश में 10 से अधिक परिवार को अपना स्पर्म नहीं दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।