Viral Story : रिक्शा वाले ने 5 रूपये के जगह दे दिया ये सिक्का, महिला हुई हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral story : रिक्शा वाले ने 5 रूपये के जगह दे दिया ये सिक्का, महिला हुई हैरान

पोस्ट के कैप्शन में लिखा जाता है “मुझे रिक्शा वाले अंकल से पांच रुपये के सिक्के के बदले

आप भी कही आते जाते होंगे तो आपको भी खुले पैसो की दिक्कत होती होगी। कभी आप ले कर भी जाते होने तब भी आपको ऑटो या रिक्शा वाला बोल देता होगा की आपके पास खुले है ना, नहीं हो तो उतर जाए। अगर आपके पास पांच सौ या उससे भी बड़ा कोई नोट है तो आपको पक्का है की आपको खुले नहीं मिलेगा। इस वक्त आपको या तो इंतजार करना होगा या कही से खुला ला कर आपको सफर करना होगा। नहीं तो आपको काफी मुश्किलों का सामना उठना पड़ सकता है। 
1676626228 euro 10381626
कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा की आपने कुछ समान लिया और इसके बदले में दुकानदार ने आपको बचे हुए पैसे कुछ ज्यादा दे दिए हो। तब आपका मन काफी खुश हो जाता होगा। हालांकि सोशल मीडिया पर आज कल एक ऐसा कारनामा काफी वायरल हो रहा है जिसमे एक रिक्शा वाला सफर खत्म करने के बाद एक महिला को पांच रुपये की जगह एक यूरो का सिक्का दे देता है। ट्वविटर पर अनुष्का नाम के आकउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट में देखा जा सकता है कि अनुष्का अपने हाथ में सिक्के को ले कर क्लीक करती है। 

पोस्ट के कैप्शन में लिखा जाता है “मुझे रिक्शा वाले अंकल से पांच रुपये के सिक्के के बदले एक यूरो मिला.” जिसके बाद ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है। पोस्ट को लाखो बार देखा जा चूका है वही इस पर काफी मस्त भरें लोगों के रिएक्शन मिल रहे है। एक यूजर लिखता है आपको अपना किराया वापस मिल गया। आपके साथ भी कभी न कभी हुआ ही होगा की आपने कुछ सामान लिया हो और आपको उसक बदले में कुछ ज्यादा ही पैसे वापस मिल गए हो। 
1676625971 rt
एक और अन्य यूजर लिखता है ‘मैंने इस आदमी को एक पनवाड़ी में बीड़ी के एक पैकेट के लिए 100 डॉलर का नोट देते हुए देखा.” एक अन्य ट्विटर यूजर ने कहा कि उन्हें रेलवे स्टेशन पर 10 रुपये के बदले 10 थाई बाथ मिले थे. एक तीसरे यूजर ने लिखा, “दो दिन पहले मुझे एक बस कंडक्टर से छुट्टे के रूप में श्रीलंका का दो रुपये का सिक्का मिला। ” एक चौथे व्यक्ति ने कहा, “5 की जगह 88 दे गए उफ्फ.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।