Viral Story: विदेश में कमाता रहा पति, इधर पत्नी ने जीता 3 करोड़ की लॉटरी, अब दूसरे के साथ की शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Story: विदेश में कमाता रहा पति, इधर पत्नी ने जीता 3 करोड़ की लॉटरी, अब दूसरे के साथ की शादी

रिपोर्ट में बताया गया कि लॉटरी जितने के बाद महिला का सोच बदल गया उसने अपने पति को

लोग पैसे की तलाश में अपने देश से बाहर जाते है जिस कारण शख्स को अपनी फैमली और दोस्त, यारो से मिलना, आदि बंद हो जाता है। लेकिन कभी-कभी ऐसे भी देखा गया है लोग ऐसे लोगों  के साथ काफी गलत का देते है। हाल ही में एक ऐसी ही कहानी सामने आई है जहाँ पति परदेस में मेहनत करके पैसे कमाने में जुटा रहा और इधर घर पर उसकी पत्नी की करीब 3 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई जिसके बाद उसके परिवार में खुशियां आ जानी चाहिए थी, लेकिन इससे उलट फैमिली ही बिखर गई। आप भी इस खबर को पूरा पढ़ते है तो आपको भी विश्वास हो जायेगा कि लोग पैसे के आगे किसी भी हद तक गिर सकते है। 
1679400663 shutterstock 1159742770
रिपोर्ट में बताया गया कि लॉटरी जितने के बाद महिला का सोच बदल गया उसने अपने पति को छोड़कर एक पुलिस अधिकारी से शादी कर ली। यह मामला थाईलैंड का है। महिला ने 3 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत ली और वह काफी दिनों तक पति से छिप कर रह रही थी। अंत में पता चला कि उसने किसी और से ही शादी कर ली है।
1679400672 shadi final 1
इसके बाद 47 वर्षीय शख्स नरिन ने एक वकील नारींग काफेट से मुलाकात की और 11 मार्च को पत्नी के खिलाफ मुकदमा कर दिया। 20 साल पहले नरिन की शादी चाविवान से हुई थी। दोनों की तीन बेटियां हैं और परिवार अच्छा चल रहा था। हालांकि नरिन की पत्नी चाविवान का कहना है कि उसका अपने पति से कई साल पहले ही ब्रेकअप हो चुका था यानी लॉटरी लगने से काफी पहले ही दोनों अलग हो चुके थे। इसके बाद महिला ने पुलिस ऑफिसर से शादी कर ली।
1679400682 1627841713 marriage
हालांकि नरिन ने दावा किया है कि उसे तो पत्नी से ब्रेकअप की कोई जानकारी ही नहीं है। उसने कहा कि हमारे परिवार के ऊपर 2 मिलियन बात यानी करीब 3 करोड़ रुपये का कर्ज है। ऐसे में इस संकट से निपटने के लिए वह कमाने के मकसद से 2014 में साउथ कोरिया चले गए थे। वह परिवार के साथ ही गए थे, लेकिन उनकी पत्नी थाईलैंड वापस लौट आई। इस दौरान परिवार को मदद करने के लिए नरिन हर महीने 27, 30 हजार रुपये बात की रकम ट्रांसफर करते थे।
1679400692 5c54ef34a3106c65fff87199
कुछ समय बाद नरिन को अपनी बेटियों के जरिए पता चला कि उसकी पत्नी ने लॉटरी जीत ली है। इसके बाद जब उसने पत्नी से बात करने की कोशिश की तो वह उसे नजरअंदाज करती रही। अंत में वह 3 मार्च को थाईलैंड वापस लौट आया और यहां आकर पता चला कि पत्नी ने तो 25 फरवरी को ही किसी और से शादी कर ली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।