Viral Resignation Letter: दो साल के बाद भी मेरी सैलरी! शख्स ने इस्तीफा लिख सुनाई अपनी दुख भरी कहानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Resignation Letter: दो साल के बाद भी मेरी सैलरी! शख्स ने इस्तीफा लिख सुनाई अपनी दुख भरी कहानी

Viral Resignation Letter: सैलरी में इज़ाफा न होने पर शख्स ने लिखा भावुक इस्तीफा…

सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह की वीडियो और फोटो वायरल होती रहती हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने कई बार मजेदार पोस्ट्स देखी होंगी। फूड एक्सपेरिमेंट और जुगाड़ से लेकर मार-पीट और लात घूसों तक सोशल मीडिया पर हर तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं। कई बार (Viral Resignation Letter) मजेदार पोस्ट भी वायरल हो जाते हैं। अब तो लोग सोशल मीडिया पर अपने विचार रखने लगे हैं। हाल में ई-मेल पर भेजे गए एक इस्तीफे का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसे देख आपको भी उसे लिखने वाले पर तरस आ जाएगा। आइए जानते हैं कि इस वायरल स्क्रीनशॉट में क्या लिखा है।

शख्स ने इस्तीफा लिख जताया अपना दुख

सोशल मीडिया पर अभी जो पोस्ट वायरल हो रही है वो ई-मेल पर एचआर को लिखे एक इस्तीफे का स्क्रीनशॉट है। इसमें देखा जा सकता है कि शख्स ने अपनी दुख भरी कहानी कैसे सुनाई है। शख्स इस इस्तीफे में लिखता है कि- “कड़ी मेहनत के साथ दो साल के बाद, ऐसा लगता है कि मेरी सैलरी की मेरी उम्मीदों की तरह स्थिर हो चुकी है। मैं 5 दिसंबर को 51,999 में iQOO 13 को प्री-बुक करना चाहता था लेकिन इस सैलरी के साथ यह संभव नहीं है। अगर मेरे पास भारत में सबसे तेज़ फोन खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो मेरा करियर तेजी से कैसे आगे बढ़ेगा? इसलिए, मैंने सोच लिया है कि अब उन अवसरों की तलाश करने का समय आ गया है जहां विकास केवल एक चर्चा का विषय नहीं है। मैं 04 दिसंबर 2024 तक यहां काम करुंगा और उसके बाद कंपनी द्वारा मिले सभी समान को वापस दे दूंगा। अनुभव और सभी यादों के लिए धन्यवाद।”

यहां देखें वायरल पोस्ट

Source: @merishabh_singh (x)

इस वायरल हो रहे पोस्ट को @merishabh_singh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- “इस्तीफे का सबसे अच्छा कारण”। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 27 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ऐसे इस्तीफे देखने को मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।