Viral Post: कक्षा पांचवीं का है ये प्रश्न पत्र, लेकिन अच्छे-अच्छे नहीं कर सकते हल, क्या आप कर सकते है? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Post: कक्षा पांचवीं का है ये प्रश्न पत्र, लेकिन अच्छे-अच्छे नहीं कर सकते हल, क्या आप कर सकते है?

आज आप भी अपने से किसी बड़े के पास ये प्रश्न पत्र हल करने जाते है तो दस

आज के समय में सोशल मीडिया से कोई भी नहीं बच पाता है। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली चीजों को देखने के बाद किसी को बहुत गुस्सा आता होगा, तो कुछ वही अपना पेट पकड़ हसंने भी लगते होंगे। खैर आज की खबर में हम आपको ऐसे किसी चीज के बारे में नहीं बताने वाले है। आज हम आपके लिए एक पुराना प्रश्न पत्र लेकर आए है जो आज के मुकाबले काफी ज्यादा हार्ड माना जा रहा है। आज के समय के लोग इसको अगर हल करने बैठे तो पक्का है कि पसीना निकले। 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रश्न पत्र को एक ट्वीटर अकॉउंट से शेयर किया गया है। शेयर करने वाले का नाम बद्री लाल स्वर्णकार है जो अपने नाम के आगे आईएएस भी लगाते है। वो पोस्ट को शेयर करते हुए ये लिखते है “#भारत में 1943-44 में होने वाली अर्द्धवार्षिक #परीक्षा में #कक्षा_पांचवीं के प्रश्नपत्रों का स्तर देखिए। #मैट्रिक_सिस्टम ने सिस्टम को इतना आसान बना दिया है”। ये किसी बड़ी क्लास का नहीं एक पांचवी क्लास का क्वैक्शन पेपर है जो सभी को सोचने पर मजबूर कर रहा है। 

पेपर क्लास पांच के कॉमर्स विषय का है। पेपर में कुल दस सवाल दिए गए है। इन सभी को हल करने का समय भी मात्र 2.30 घंटे ही दिया गया है। आज आप भी अपने से किसी बड़े के पास ये प्रश्न पत्र हल करने जाते है तो दस मिनट तो उसको ये सोचने के लग सकते है कि ये हल कैसे होगा। 80 साल पुराने पेपर को हल करना सभी के बस की बात नहीं है। 100 नंबर के पेपर में पास होने के लिए 33 नंबर चाहिए होता था। 
प्रश्न पत्र के साथ ये भी लिखा गया है “निम्नांकित प्रश्नों के गुरू लिखो तथा गुरू की रीति से ही हल करो और कोई आठ प्रश्न करो.’ पेपर में दिए गए इन 10 प्रश्नों में से 8 को हल करना अनिवार्य है”। अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अगर आप इस प्रश्न पत्र को हल कर सकते है तो एक बार कोशिश जरूर करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।