आज के दुख भरे समय में आप भी कभी एक ऐसे इंसान से मिलते होंगे जो कि आपके लिए आपके चेहरे पर हंसी ला देता होगा, जो कि आपको कभी भी मायूस नहीं दिखता होगा। उसके चेहरे पर आपको ना ही उदासी दिखती होगी और ना ही कभी किसी चीज का सिकन। इन लोगों की लाइफ काफी ही मजेदार रहती है हाल ही में एक शख्स इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा हैं जो दावा कर रहे हैं कि वह दुनिया के सबसे खुश व्यक्ति हैं जिनके लिए उनको गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपने सूची में शामिल कर लिया है।
अलग-अलग फील्ड में तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते ही है लेकिन आपको हैरानी होगी कि एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड इस लिए भी बन गया है कि एक व्यक्ति हमेशा खुश रहते हैं। इनका नाम जेफ रिट् है जो अमेरिका, कैलिफ़ोर्निया के मूलनिवासी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इन्होंने लगातार 2995 दिनों तक डिज्नीलैंड की यात्रा की है जो कि विश्व रिकॉर्ड बन गया है। आपको बता दें कि डिज्नीलैंड को धरती पर सबसे खुश जगह माना जाता है। जेफ रिट्ज वायु सेना के पूर्व अधिकारी रह चुके हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना अनुभव शेयर किया और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल होने पर अपनी खुशी साझा की।
उन्होंने बताया 1 जनवरी 2012 को जेफ ने कैलिफोर्निया के पार्कों में जाना शुरू किया। जब वह बेरोजगार थे, वो उस वक्त वहीँ रहा करए थे। उनका मानना था कि पार्क में जाने से व्यक्ति को अपने दुखों को भूलने में मदद मिलती है। वो रोज पार्क घूमने जाते और बाद में रात भी वहीँ बिताते थे। अपनी सफलता से जेफ बेहद खुश हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पिछले हफ्ते, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने मुझसे संपर्क किया, और उन्होंने अपनी वेबसाइट पर कहानी पोस्ट की कि मेरे एडवेंचर्स ने रिकॉर्ड में जगह बनाई है. मुझे आधिकारिक तौर पर डिज्नीलैंड की लगातार यात्राओं के लिए #GuinnessWorldRecords #RecordHolder नामित किया गया है।