Viral News: अंडों पर चलकर भी नहीं टूटा एक भी अंडा, चमत्कार या विज्ञान? देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral News: अंडों पर चलकर भी नहीं टूटा एक भी अंडा, चमत्कार या विज्ञान? देखें वीडियो

शख्स ने अंडों पर चलकर दिखाया हैरतअंगेज करतब, नहीं टूटा एक भी अंडा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में एक शख्स अंडों की ट्रे पर चलते हुए नजर आ रहा है। हैरत की बात यह है कि इतने वजन के बावजूद एक भी अंडा नहीं टूटता। वीडियो को देखकर लोग चमत्कार और विज्ञान के बीच उलझन में पड़ गए हैं। कुछ लोग इसे फिजिक्स का कमाल बता रहे हैं, जिसमें वजन का प्रेशर सभी अंडों पर समान रूप से पड़ता है।

सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसी वीडियोज वायरल होती हैं जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन कर पानी मुश्किल हो जाता है। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते होंगे तो आपने भी ऐसी बहुत सी वीडियो देखी होंगी जिसे देख आप भी सोचने पर मजबूर हो गए होंगे। हाल की वीडियो में भी कुछ अजीब देखने को मिला। अंडे गुणों से जितने मजबूत होते हैं लेकिन खुद वो काफी नाजुक होते हैं। जरा सी ठोकर से ही अंडे की परत क्रैक होकर टूट जाती है। बजार में भी अंडों को बड़े सावधानी से रखा जाता है कि कहीं वो टूट न जाएं। लेकिन वायरल हो रही वीडियो में एक शख्स इन्हीं अंडों की ट्रे पर बड़े आराम से चलता हुआ नजर आ रहा है। हैरत की बात ये हैं कि इनमें से एक भी अंडे टूट नहीं रहे। यह वीडियो देख किसी का भी दिमाग घूम जाएगा।

वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कमरा अंड़ों की ट्रे से भरा हुआ है। देखकर लगरहा जैसे कि यहां से अंडों की सप्लाई की जाती होगी। तभी एक शख्स आता है और बड़े ही आराम से इन अंड़ों की ट्रे पर चढ़ने लगता है। शख्स अंड़ों को रौंदता हुआ आगे तक चला जाता है। लेकिन हैरानी इस बात की है कि इतने वजन के बाद भी अंड़ों पर खरोंच तक नहीं आती। अंडे वैसे के वैसे ही रहते हैं।

Bangkok Earthquake: चंद सेकंड में ढह गई इमारत, बैंकॉक में भूंकप की गवाही दे रहे हैं ये वायरल वीडियो

यहां देखें वायरल वीडियो

Source: @Sheetal2242 (x)

वायरल वीडियो को @Sheetal2242 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है- “अंडे टूट नहीं रहें हैं….ऐसा क्यों? ये सिर्फ फिजिक्स वाले छात्र ही समझा सकते हैं”। खबर लिखे जाने तक वीडियो पर 6 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने इसके पीछे का विज्ञान भी समझाया। लोगों का कहना है कि शख्स के वजन का प्रेशर सभी अंडों पर एक साथ पड़ रहा, इसलिए अंडे फूट नहीं रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।