प्रधानमंत्री मोदी अपने राजकीय अमेरिका दौरे से स्वदेश वापस आ चुके है। देश लौटने पर प्रधानमंत्री का स्वागत काफी अच्छे से हुआ। इसी बीच जब प्रधानमंत्री अपने अमेरिका दौरे पर थे, तो वहां से एक काफी ही अच्छी खबर आई है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राज्य पेन्सिलवेनिया के बाद अब न्यूयॉर्क में भी दिवाली के दिन छुट्टी की घोषणा किया गया है।
न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने सोमवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह निर्णय शहर में दक्षिण एशियाई समुदाय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया था। आपको बता दे कि पिछले साल, राष्ट्रपति बिडेन और उनकी पत्नी ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई थी।
एरिक ने कहा, रोशनी का त्योहार दिवाली पर अब न्यूयॉर्क शहर के स्कूलों में छुट्टी रहेगी। राज्यपाल के इस निर्णय पर हस्ताक्षर करते ही छुट्टियाँ प्रभावी हो जाएंगी। मेयर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि गवर्नर कैथी होचुल विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे। और अब ये जानकारी है कि अब ये तय हो चुका है कि अमेरिका में दिवाली को छुट्टी रहेगी।
दिवाली की छुट्टी ने स्कूल अवकाश कैलेंडर में “ब्रुकलिन-क्वींस डे” की जगह ले ली है। हर साल हजारों न्यूयॉर्क वासी अंधकार पर प्रकाश की विजय की याद में दिवाली मनाते हैं। इस बीच इस साल दिवाली 12 नवंबर, रविवार को मनाई जाएगी। इसलिए, 2024 में पहली बार स्कूलों को दिवाली की छुट्टी मिलेगी।
अपने देश भारत में दिवाली काफी धूम-धाम से मनाई जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार का कहा जाता है कि इस दिन भगवान राम अपने सालों का वनवास काट कर अपने नगरी अयोध्या वापस आए थे, जिसके खुसी में सभी ने अपने घरों में दीप जला कर उत्सव मनाया था।
आपको ये भी बता दे कि ये खबर अमेरिका में रह रहे भारतीयों के लिए काफी बड़ी साबित होगी। इससे पहले अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी और वाइट हाउस में दिवाली का आयोजन होता है।