Viral News: नहीं होता कमर का दर्द दूर, बीकानेरी चौकी से इलाज, दर्द होगा छूमंतर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral News: नहीं होता कमर का दर्द दूर, बीकानेरी चौकी से इलाज, दर्द होगा छूमंतर

शहरवासियों का कहना है कि उनके बुजुर्गो ने उन्हें बताया है कि इस चौकी के चारों किनारे पर

आप में से किसी को बुखार या दर्द आदि होता होगा, तब आप सबसे पहले डॉक्टर के पास जाते होंगे। डॉक्टर से दिखवाने के बाद आप दवाई भी लेते होंगे। जब कोई छोटी बीमारी होती है तो हम उसको दवा खा कर ठीक कर लेते है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारी कोई बिमारी या तो जल्दी ठीक नहीं होती है या दवा लेने पर ठीक फिर बाद में उसी हालत पर आ जाती है। हम बार-बार डॉक्टर का चक्कर लगाने को मजबूर हो जाते है। आज के समय में लोगों को दर्द की शिकायत ज्यादा होती है। 
1677581334 08 10 2022 back pain
समय के साथ लोगों के काम करें का तरीका भी बदला है पहले लोग अपने शरीर से ज्यादा काम करते थे लेकिन अब लगभग सभी काम दिमाग से किए जाते है। दिमागी काम के लिए कफी लंबी देर तक बैठना पड़ता है। जिस कारण कभी हमारे पीठ तो कभी हमारे कमर में दर्द होने लगता है। 
इसके लिए हम दवा भी खाते है लेकिन उसका कुछ ज्यादा असर दीखता नहीं है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि राजस्थान के बीकानेर में एक ऐसी चौकी है जिस पर अपना कमर रगड़ते ही दर्द गायब हो जाता है। 
1677581380 71q53kejh7l. sl1500
शहरवासियों का कहना है कि उनके बुजुर्गो ने उन्हें बताया है कि इस चौकी के चारों किनारे पर अपनी कमर रगड़ने से कमर में पड़ी चिनक का दर्द पूरी तरह चला जाता है। इस वजह से हर नागरिक के अलावा दूर-दूर से लोग अपनी कमर का दर्द ठीक करवाने के लिये यहां आते है। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज तक एक आदमी भी ऐसा नहीं आया है जिसने बोला है कि उसके यहाँ कमर रगड़ने से उसका दर्द नहीं गया हो। बीकानेर के लोग इस सीमेंट से बानी चौकी का समय-समय पर मरम्मत कराते रहते है। 
नोट: पंजाब केसरी ऐसे किसी भी खबर की पुष्टि नहीं करता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।