हाल में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक मामला ब्राजील का बताया जा रहा है जहां एक ऐसी बची ने जन्म लिया है जिसकी पूंछ है। अपने देश में भगवान हनुमान जी के पुंछ होता है कहा जाता है कि, हनुमान जी बंदर और इंसान दोनों के रूप थे जिस कारण उनके पीछे पूंछ था।
हिन्दू धर्म में हनुमान जी को काफी आदर सत्कार से पूजा जाता है। लेकिन हनुमान जी एक पुरुष थे परन्तु ये ब्राजील का मामला काफी पेचीदा है जहां एक छोटी बच्ची पूंछ के साथ पैदा हुई है।
बच्ची के पैदा होने के बाद उसके रूप को देखकर डॉक्टर लोग भी काफी हैरान है। पहले भी ऐसी घटना होती रही है। सोशल मीडिया पर ऐसी घटना काफी तेजी के साथ वायरल भी हो जाती है। ब्राजील देश में इस से पहले भी ऐसे मामले सामने आए है। साल 2021 में भी एक बच्चे का पूंछ के साथ जन्म का मामला सामने आया था। दोनों मामले को जानने के बाद लोग काफी हैरान हो गए है। इस तरह के मामले काफी तेजी के साथ लोगों को अपने ऊपर आकर्षित करते है।
पीडियाट्रिक सर्जरी केस रिपोर्ट नामक जर्नल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची की पूंछ की लंबाई 6 सेंटीमीटर है। जांच में बताया गया कि इस बच्ची की रीढ़ अनुचुत रूप से विकसित हो गई है, जिसके कारण ये पूछ देखने को मिला है। फिलहाल, डॉक्टरों ने सर्जरी कर दी है और पूंछ को हटा दिया है। इससे पहले साल 2021 में ब्राजील में ही एक ऐसा सामने आया था जब 12 सेमी लंबी पूंछ के साथ एक बच्चा पैदा हुआ था।
बच्ची की पूंछ को देखकर लग रहा जैसे वो अभी अपने पूर्ण रूप में नहीं आई है। पुंछ की लंबाई ज्यादा न होने के कारण डॉक्टरों ने सफलता से सर्जरी कर बच्ची के पूछ को हटा दिया है। जिसके बाद ये मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।