Viral News : ब्राजील में जन्म ली 6 Cm पूंछ वाली बच्ची, देखकर डॉक्टर हुए हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral News : ब्राजील में जन्म ली 6 Cm पूंछ वाली बच्ची, देखकर डॉक्टर हुए हैरान

ब्राजील देश में इस से पहले भी ऐसे मामले सामने आए है। साल २६६४ में भी एक बच्चे

हाल में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक मामला ब्राजील का बताया जा रहा है जहां एक ऐसी बची ने जन्म लिया है जिसकी पूंछ है। अपने देश में भगवान हनुमान जी के पुंछ होता है कहा जाता है कि, हनुमान जी बंदर और इंसान दोनों के रूप थे जिस कारण उनके पीछे पूंछ था।
1676968294 navjat
हिन्दू धर्म में हनुमान जी को काफी आदर सत्कार से पूजा जाता है। लेकिन हनुमान जी एक पुरुष थे परन्तु ये ब्राजील का मामला काफी पेचीदा है जहां एक छोटी बच्ची पूंछ के साथ पैदा हुई है। 
1676968084 baby feet parents hands tiny 090160217 prevstill
बच्ची के पैदा होने के बाद उसके रूप को देखकर डॉक्टर लोग भी काफी हैरान है। पहले भी ऐसी घटना होती रही है। सोशल मीडिया पर ऐसी घटना काफी तेजी के साथ वायरल भी हो जाती है। ब्राजील देश में इस से पहले भी ऐसे मामले सामने आए है। साल 2021 में भी एक बच्चे का पूंछ के साथ जन्म का मामला सामने आया था। दोनों मामले को जानने के बाद लोग काफी हैरान हो गए है। इस तरह के मामले काफी तेजी के साथ लोगों को अपने ऊपर आकर्षित करते है। 
1676968096 2fmethode 2fsundaytimes 2fprod 2fweb 2fbin 2f3f8158a2 3a7a 11e8 8456 98f9d3f28109
पीडियाट्रिक सर्जरी केस रिपोर्ट नामक जर्नल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची की पूंछ की लंबाई 6 सेंटीमीटर है। जांच में बताया गया कि इस बच्ची की रीढ़ अनुचुत रूप से विकसित हो गई है, जिसके कारण ये पूछ देखने को मिला है। फिलहाल, डॉक्टरों ने सर्जरी कर दी है और पूंछ को हटा दिया है। इससे पहले साल 2021 में ब्राजील में ही एक ऐसा सामने आया था जब 12 सेमी लंबी पूंछ के साथ एक बच्चा पैदा हुआ था। 
1676968106 circumcision
बच्ची की पूंछ को देखकर लग रहा जैसे वो अभी अपने पूर्ण रूप में नहीं आई है। पुंछ की लंबाई ज्यादा न होने के कारण डॉक्टरों ने सफलता से सर्जरी कर बच्ची के पूछ को हटा दिया है। जिसके बाद ये मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।