Viral Monalisa: 35 साल पुराने गाने पर रील बनाते दिखीं मोनालिसा, वीडियो देख लोगों ने यूं किया रिएक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Monalisa: 35 साल पुराने गाने पर रील बनाते दिखीं मोनालिसा, वीडियो देख लोगों ने यूं किया रिएक्ट

मोनालिसा का नया वीडियो वायरल, 35 साल पुराने गाने पर बनाई रील

प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में वायरल हुई मोनालिसा कि किस्मत यूं पलटी जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। सिर्फ माला बेचकर अपना घर चलाने वाली मोनालिसा के करियर ने कुछ ऐसा मोड़ लिया कि इस महाकुंभ के जरिए उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के करीब पहुंचा दिया। फिल्म बनाने के लिए (Monalisa Viral Video) डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इसके साथ ही, मोनालिसा को अब कई जगहों से गेस्ट के तौर पर बुलाया जाने लगा है। फिल्मों में अपनी जगह बनाने से पहले, मोनालिसा पढ़ाई और एक्टिंग की कला सीख रही हैं।

35 साल पुराने गाने पर बनाई रील

सोशल मीडिया से लेकर मुख्यधारा मीडिया तक, वायरल गर्ल मोनालिसा हर जगह छाई हुई हैं। हाल ही में उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे देव आनंद और मधुबाला की 35 साल पुरानी फिल्म के गीत- “जीवन के रास्ते लंबे हैं, सनम काटेंगे जिंदगी ठोकर खाकर हम हैं” पर रील बनाते हुए दिखाई दे रही हैं। इस रील में मोनालिसा गाना गा कर फेशियल एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में (Mahakumbh Viral Girl Monalisa) आप देख सकते हैं कि गुलाबी रंग का सूट पहने हुए मोनालिसा छत पर रखी एक कुर्सी पर बैठकर रील बना रही हैं।

यहां देखें मोनालिसा की वायरल रील

Source: @_monalisa_official (instagram)

यह वीडियो मोनालिसा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @_monalisa_official पर पोस्ट किया है। मोनालिसा अपने इसी इंस्टाग्राम अकाउंट से सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। इतना ही नहीं, (Monalisa Viral Video) उनके इस अकाउंट पर 5 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। मोनालिसा के इस वीडियो को अब तक 22  हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इसके अलावा मोनालिसा ने अपने इस अकाउंट से अपने और भी वीडियो शेयर किए हैं। वायरल वीडियो को देख यूजर्स भी मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “जीवन में एक मौका मिला है, तो इसका सदुपयोग करें”। एक तरफ जहां लोगों ने इसकी आलोचना की वहीं कुछ लोगों को यह वीडियो पसंद भी आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।