भारत में जुगाड़ की कमी नहीं है। हाल ही में वायरल वीडियो में एक शख्स ने पंखे का स्विच पंखे के ऊपर फिट कर दिया ताकि उसे बंद न किया जा सके। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को हंसी का कारण बना हुआ है।
भारत देश में जुगाड़ लगाने वालों की कोई कमी नहीं है। यहां पर हर गली हर मोहल्ले में आपको एक से बढ़कर एक जुगाड़ देखने को मिल जाएंगे। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने भी बहुत सारी जुगाड़ वाली वीडियो देखी ही होगी। कभी-कभी तो यह जुगाड़ लोगों के काफी काम भी आ जाता है लेकिन कुछ-कुछ जुगाड़ तो ऐसे होते हैं कि जिन्हें देख लोगों के लिए अपनी हंसी को रोक पाना मुश्किल हो जाता है। इन वीडियोज को देखकर यही लगता है कि आखिर जुगाड़ लगाने वाले शख्स के पास इस तरह का आइडिया आया कैसे होगा। हाल में एक बार फिर से ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जहां शख्स की करतूत पर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। सोते समय घर वाले पंखा न बंद कर पाएं उसके लिए शख्स ने जो तरकीब निकाली वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है।
वायरल वीडियो में दिखा खतरनाक जुगाड़
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स पंखे के स्विच को पंखे के ऊपर ही फिट कर देता है। इसके बाद पंखे का स्विच ऑन कर देता है। स्विच को इस तरह से लगाया गया है कि एक बार चलाने के बाद पंखा दोबारा बंद ही नहीं किया जा सकता है। वीडियो देखकर हर किसी के मन में यह सवाल आया होगा कि आखिर ये पंखा बंद कैसे किया जाएगा। इसका जवाब भी शख्स खुद ही बताता है। वीडियो में शख्स कहता है कि ‘पंखा बंद ही नहीं करना, क्योंकि सुबह जब घरवाले पंखा बंद कर देते हैं तो बहुत दुख होता है।’
Viral Dowry List: सोफा सेट से लेकर तकिए तक, वायरल हुई 1993 की दहेज लिस्ट
यहां देखें वायरल वीडियो
Source: @rajan_arya_films_ (instagram)
वायरल वीडियो को @rajan_arya_films_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते समय कैप्शन में लिखा गया, “घर वालों की वजह से”। खबर लिखे जाने तक वीडियो को करीब 6 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही इस अनोखे जुगाड़ को देखते हुए लोग तमाम तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया तौर पर लिखा, “मेरे यहां को MCB गिरा देते हैं”। दूसरे ने लिखा, “क्या दिमाग लगाया है भाई”। एक अन्य ने लिखा, “मुझे लगा ये समस्या सिर्फ मेरे साथ ही है”।