Viral: 1980 में 50 पैसे का मिलता था समोसा, 10 रुपये किलो बर्फी, मेनू कार्ड में और भी दाम देखकर होगी हैरानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral: 1980 में 50 पैसे का मिलता था समोसा, 10 रुपये किलो बर्फी, मेनू कार्ड में और भी दाम देखकर होगी हैरानी

एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मिठाई का बिल वायरल हो रहा है इस बिल

आपने अक्सर अपने मम्मी-पापा से सुना होगा कि हमारे जमाने में चीजे कितनी सस्ती हुआ करती थी। ये हकीकत भी है आज जब आप किसी मार्किट में जाते होंगे, तो आपको भी इस बात का ख्याल आता होगा। समय के साथ सब कुछ बदल गया है। आज के समय के दस-पांच रूपये में कुछ सोच भी नहीं सकते है लेकिन आज से लगभग 50 साल पहले ये सब चीजे काफी आसानी से मिल जाती थी। आज के समय के युवा इस बात को ना समझे लेकिंन आपके माता-पिता इस बात को अच्छे से समझते है। 
1679386322 pressure cooker milk burfi
पुराने समय की याद आज फिर ताजा हो जाती है सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरों को देखकर। सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे पोस्ट वायरल होते रहते है जिसको देखने के बाद कुछ लोग तो हैरान हो जाते है तो कुछ अपने पुराने दिनों को याद करने लगते है। एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मिठाई का बिल वायरल हो रहा है इस बिल को देखने के बाद आपको भी समझ आ जायेगा कि पुराने समय में महंगाई कितनी थी और आज कितनी है। ये बिल 1980 का है जिसमें समोसा कचौरी और मिठाई आदि के दाम लिखे हुए है। 
1679386331 66476943
आप आज किसी दुकान से समोसा लेने जाते है तो आपको दस रुपये का समोसा मिलता है वही अगर आप कोई ब्रांड का सोमेसा लेते है तो आपको वह 25-30 रुपये से काम का नहीं मिलता है। लेकिन 1980 में एक समोसे की कीमत मात्र 50 पैसे थी, वहीं आज महंगे दामों पर बिकने वाली बर्फी की उस समय कीमत थी मात्र दस रुपये में मिलती थी।
1679386346 1980 bill
फेसबुक पर मेनू कार्ड वायरल हो रहा है जिसमे समोसे के अलावा लड्डू, रसगुल्ला, काला खट्टा और रसमलाई जैसी मिठाइयां 10 से 15 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रही थीं। आज एक रसमलाई ख़रीदी जाए तो उसकी क़ीमत 40 रुपए होगी। इस कार्ड पर लगभग सभी कैंडीज की कीमत 20 रुपये है। समोसे और कचौरी तो मात्र एक, दो रुपए में ही मिल जाती थी।  वैसे इस फोटो के बारे में आपका क्या सोचना है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।