आपने अक्सर अपने मम्मी-पापा से सुना होगा कि हमारे जमाने में चीजे कितनी सस्ती हुआ करती थी। ये हकीकत भी है आज जब आप किसी मार्किट में जाते होंगे, तो आपको भी इस बात का ख्याल आता होगा। समय के साथ सब कुछ बदल गया है। आज के समय के दस-पांच रूपये में कुछ सोच भी नहीं सकते है लेकिन आज से लगभग 50 साल पहले ये सब चीजे काफी आसानी से मिल जाती थी। आज के समय के युवा इस बात को ना समझे लेकिंन आपके माता-पिता इस बात को अच्छे से समझते है।
पुराने समय की याद आज फिर ताजा हो जाती है सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरों को देखकर। सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे पोस्ट वायरल होते रहते है जिसको देखने के बाद कुछ लोग तो हैरान हो जाते है तो कुछ अपने पुराने दिनों को याद करने लगते है। एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मिठाई का बिल वायरल हो रहा है इस बिल को देखने के बाद आपको भी समझ आ जायेगा कि पुराने समय में महंगाई कितनी थी और आज कितनी है। ये बिल 1980 का है जिसमें समोसा कचौरी और मिठाई आदि के दाम लिखे हुए है।
आप आज किसी दुकान से समोसा लेने जाते है तो आपको दस रुपये का समोसा मिलता है वही अगर आप कोई ब्रांड का सोमेसा लेते है तो आपको वह 25-30 रुपये से काम का नहीं मिलता है। लेकिन 1980 में एक समोसे की कीमत मात्र 50 पैसे थी, वहीं आज महंगे दामों पर बिकने वाली बर्फी की उस समय कीमत थी मात्र दस रुपये में मिलती थी।
फेसबुक पर मेनू कार्ड वायरल हो रहा है जिसमे समोसे के अलावा लड्डू, रसगुल्ला, काला खट्टा और रसमलाई जैसी मिठाइयां 10 से 15 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रही थीं। आज एक रसमलाई ख़रीदी जाए तो उसकी क़ीमत 40 रुपए होगी। इस कार्ड पर लगभग सभी कैंडीज की कीमत 20 रुपये है। समोसे और कचौरी तो मात्र एक, दो रुपए में ही मिल जाती थी। वैसे इस फोटो के बारे में आपका क्या सोचना है।