Viral: पति से तंग आ गई हूं-वापस नहीं जाउंगी...अलीगढ़ के सास-दामाद की लव स्टोरी में आया नया ट्विस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral: पति से तंग आ गई हूं-वापस नहीं जाउंगी…अलीगढ़ के सास-दामाद की लव स्टोरी में आया नया ट्विस्ट

अलीगढ़ में सास-दामाद के रिश्ते में नया मोड़, पति से परेशान सास

अलीगढ़ में सास अनीता देवी और दामाद राहुल की लव स्टोरी ने नया मोड़ लिया है। दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं और अलग-अलग पूछताछ हो रही है। अनीता देवी ने खुलासा किया कि वह अपने पति के पास नहीं लौटना चाहतीं और राहुल के साथ रहना चाहती हैं। दोनों ने शादी की योजना बनाई है और उनका कहना है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है।

अलीगढ़ से अपने दामाद के साथ फरार हुई सास के बारे में तो सभी लोग जानते हैं। लेकिन अब इस मामले एक और नया मोट आया है। कुछ दिन पहले अलीगढ़ में अपने दामाद राहुल के साथ अनीता देवी फरार हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई। फिलहाल अब दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं। अपने दामाद राहुल को लेकर सास अनीता देवी ने कई बड़े खुलासे किए हैं। अनीता देवी ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि आगे दोनों की क्या प्लानिंग है, अनीता देवी ने इस बात का भी खुलासा किया कि दोनों शादी करेंगे या नहीं। बता दें कि सास-दामाद लव स्टोरी में पुलिस की तफ्तीश अभी जारी है और सास के साथ फरार दामाद राहुल फिलहाल मडराक थाने में पुलिस की गिरफ्त में है और सास अनीता देवी को वन स्टॉप सेंटर पर रखा गया है। पुलिस के अनुसाक दोनों के अलग रखकर इस घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों का कहना है कि-उन्होंने कोई गलती नहीं की और वो दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं।

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार दादों थानाक्षेत्र के मछरिया गांव निवासी राहुल कुमार की शादी 16 अप्रैल 2025 को मडराक निवासी शिवानी संग तय हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय पहले ही यानी 6 अप्रैल को घर का होने वाला दामाद राहुल अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया। दोनों के फरार होने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। दोनों के परिवारों ने थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई। इस घटना के 10 दिन बाद दोनों ने खुद को थाने में आखर सरेंडर कर दिया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि दोनों सास और दामाद इस बात को जान गए थे कि पुलिस को उनकी लोकेशन का पता चल गया है। इसके बाद पुलिस ने दोनों के गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि दामाद राहुल को पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार किया जिस दिन उसकी शादी तय हुई थी।

अपने रिश्ते को लेकर सास ने किए कई बड़े खुलासे

दोनों की गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार वालों को सूचित किया गया। लेकिन सास अनीता देवी के घर से कोई शख्स थाने नहीं आया और न ही राहुल का कोई परिजन पुलिस स्टेशन पहुंचा है। इस मामले को लेकर जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो सास अनीता देवी ने बताया कि- मैं वापस अपने पति के पास नहीं जाना चाहती हूं। मैं उससे काफी परेशान हो गई हूं। यही वजह है कि मैं राहुल के साथ भागी थी। अब मैं राहुल को अपना पति मानती हूं और उसी के साथ उम्रभर रहना चाहती हूं। अनीता देवी ने आगे कहा कि-राहुल से शादी नहीं होगी, तब भी मैं उसके साथ ही रहूंगी। हम दोनों ने काफी पहले ही सोच लिया था कि हम जहां भी रहेंगे एक साथ ही रहेंगे। अनीता देवी के दामाद राहुल ने इस मामले में कहा कि- अनीता देवी के घरवालों उन्हें काफी परेशान करते थे। मैंने तो बस हमदर्द बनकर इनकी मदद करने की कोशिश है। राहुल ने आगे कहा कि वह अनीता देवी को अपनी पत्नी बनाने के लिए भी तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।