Viral: खूबसूरत पाकिस्तानी लड़की का Virat Kohli के आउट होने पर टुटा दिल, कहा 'चाचा, पड़ोसियों से प्यार करना बुरी बात तो नहीं है न' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral: खूबसूरत पाकिस्तानी लड़की का Virat Kohli के आउट होने पर टुटा दिल, कहा ‘चाचा, पड़ोसियों से प्यार करना बुरी बात तो नहीं है न’

लड़की ने कहा, “चाचा पड़ोसियों से प्यार करना बुरी बात तो नहीं है ना,”। ”मैं थोड़ी निराश हूं

भारत हों या फिर दुनिया के किसी भी देश के लोग सब भारतीय खिलाड़ियों पर अपना प्यार लुटाते हैं। अपने भारतीय खिलाड़ियों पर 2 सितंबर को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में एक बड़ा ही दिलचस्प पल देखने को मिला, जहाँ एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन विराट कोहली को सपोर्ट करती हुई नज़र आई और स्टार बल्लेबाज़ के लिया अपना प्यार भी खुल के सभी के सामने रखा। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। 
1693744466 pakistani girl is big lover of virat kohli says padosiyon se pyar karna buri baat nhi 1
मैच के बाद वायरल वीडियो हुए वीडियो में, जिसमें खूबसूरत पाकिस्तानी लड़की कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि वो कैंडी केवल विराट कोहली के लिए आई थी और विराट के जल्दी आउट होने पर वो काफी निराश हैं। वो चाहती थी कि विराट आज शतक लगाए लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इस वीडियो में आप लड़की के आस-पास काफी पाकिस्तान फैंस को भी देख सकते थे तभी वो बिना किसी दवाब के विराट कोहली के लिए अपना प्यार व्यक्त करती हुई नज़र आईं। 
1693744476 virat pakistani fan 1693704984
इस दौरान कई पाकिस्तान फैंस ने यही भी कहा की पाकिस्तान की होकर भारत को कैसे सपोर्ट कर सकती हो, जिसपर जवाब देते हुए लड़की ने कहा, “चाचा पड़ोसियों से प्यार करना बुरी बात तो नहीं है ना,”। ”मैं थोड़ी निराश हूं क्योंकि विराट कोहली मेरे फेवरेट क्रिकेटर हैं और मैं चाहती थी कि उन्हें शतक बनाते हुए देखूं। मैं सिर्फ उनके लिए मैच देखने और उन्हें लाइव देखने आई थी। इसके आगे उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तानियों का भी समर्थन कर रही हूं, लेकिन मैं विराट कोहली से प्यार करती हूं।” 

इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि बाबर आज़म और विराट कोहली में किसी एक को चुनना हुआ तो किसी चुनेगी ? जिसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा,” विराट कोहली” यह जवाब सुन कर बाकी पाकिस्तानी फैंस निराश हो गए और कहने लगे कि आपको पाकिस्तान को सपोर्ट करना चाहिए।  विराट कोहली दुनिया भर में अपनी क्रिकेट और अपनी फिटनेस को लेकर काफी लोकप्रिय हैं। विराट के पाकिस्तान में भी कई फैंस हैं जो उनसे बेहद प्यार करते हैं। जिसका नज़ारा हमे कल मैच के दौरान देखने को मिला। 
1693744488 virat kohli vs pak t20 wc 2
कैंडी में खेले गए मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर तो कुछ ख़ास नहीं कर पाया जिसके बाद ईशान और हार्दिक ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को संभाला, लेकिन विराट कोहली जिनसे बड़े मुकाबले में काफी उम्मीद रहती है वो कल केवल चार रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार हो गए। जिसके बाद भारतीय टीम के फैंस का दिल तो टुटा ही साथ ही पाकिस्तानी लड़की का भी दिल टूट गया और वो विराट के आउट होने पर काफी मायुश दिखी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।